Aapka Rajasthan

Dungarpur में बड़ा हादसा होने से टला, बस-बोलेरो की भिड़ंत, हादसे के दौरान बस में बैठे थे 30 पैसेंजर, बोलेरो हुई मामूली क्षतिग्रस्त

 
Dungarpur में बड़ा हादसा होने से टला, बस-बोलेरो की भिड़ंत, हादसे के दौरान बस में  बैठे थे 30 पैसेंजर, बोलेरो हुई मामूली क्षतिग्रस्त

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,डूंगरपुर के धंबोला थाना क्षेत्र के सिमलवाड़ा में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. डूंगरपुर से बड़ौदा (गुजरात) जा रही गुजरात रोडवेज की बस सीमलवाड़ा के महादेव मंदिर मोड़ पर एक बोलेरो से टकरा गई. हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हादसे के दौरान बस में 30 यात्री बैठे थे, जबकि बोलेरो में पिता-पुत्री सवार थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद बस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।

सीमलवाड़ा पुलिस चौकी के कांस्टेबल अरविंद कटारा ने बताया कि गुजरात रोडवेज की एक बस यात्रियों को लेकर डूंगरपुर से बड़ौदा (गुजरात) जा रही थी. जबकि बोलेरो सवार गाड़िया भादर निवासी प्रवीण पुत्र मावजी खराड़ी अपनी बेटी को लेकर सीमलवाड़ा से धंबोला जा रहा था। इस दौरान सीमलवाड़ा कस्बे के पास महादेव मंदिर मोड़ पर गुजरात रोडवेज की बस सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई। हादसे के बाद बस में बैठे यात्री सहम गए। गनीमत रही कि मोड़ के कारण दोनों वाहनों की गति कम थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

सिपाही ने बताया कि हादसे के बाद बोलेरो चालक प्रवीण खराड़ी की बस चालक इलियास मिर्जा से कहासुनी हो गयी. प्रवीण कार में हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग करता है और बस को रोक देता है। घटना की सूचना पर धंबोला थाने के सीमलवाड़ा पुलिस चौकी के सिपाही अरविंद कटारा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद बस व बोलेरो चालक को समझाया। इस दौरान बस चालक इलियास मिर्जा ने बोलेरो ठीक कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद बस अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।