Dholpur नींव में घुस रहा पानी, मकानों में आई दरारें
कमरों में फर्श दबे, दरारें बढ़ी रही
आनंद नगर व शिवनगर पोखरा समेत कुछ कॉलोनियों के रहवासियों की ङ्क्षचता बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि कमरों में जगह-जगह दरार आ रही हैं। साथ ही कमरों में फर्श दब रहे हैं। मार्बल और टाइल्स दबने से चटक रही हैं। लोगों का कहना है कि कॉलोनियों में लगातार करीब दो माह से जलभराव से स्थिति बिगड़ गई है। नींव में लगातार पानी घुस रहा है जिससे मकानों को नुकसान पहुंचा है। स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो हाइसे की वजह बन सकती है।
बाड़ी रोड से नहीं थम रहा पानी: उधर, शहर में बाड़ी रोड से सैंपऊ रोड की तरफ आ रहा पानी नहीं थम पा रहा है। पानी लगातार बह रहा है। यहां जगदीश तिराहे के पास से पानी गायत्री कॉलोनी की तरफ नाले में जा रहा है। यह नाला सेंट कॉनार्ड से चोपड़ मंदिर की तरफ जाता है लेकिन यह नाला चौक पड़ा है। जिससे पानी निकलने की बजाय कॉलोनियों में ही घुस रहा है।
नाले बंद पड़े, मनमर्जी से डलवा रहे मिट्टी: यहां सैंपऊ रोड पर दोनों तरफ के नाले बंद पड़े हैं। नालों में गंदगी भरी पड़ी है जिससे पानी आगे नहीं जा पा रहा है। सैंपऊ रोड पर ही अयोध्या कुंज कॉलोनी में जा रहे रास्ते की पुलिया पर गलत तरीके मिट्टी डालकर अतिक्रमण की स्थिति बन गई है। लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है। लेकिन नगर परिषद मनमर्जी से मिट्टी डलवा रहे लोगों पर कार्रवाई नहीं करने से यह समस्या और बढ़ा रहे हैं।