Dholpur विद्युत ट्रांसफार्मर उतारने गई टीम से ग्रामीणों का पथराव

सिजरौली गांव में ग्रामीणों ने किया पथराव
बताया जा रहा है कि बुधवार को बड़ागांव में कार्रवाई करने के बाद टीम जैसे ही सिजरौली गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने अचानक से हमला कर दिया। पथराव में एईएन की गाड़ी का शीश टूट गया। माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला। अधिकारियों ने समझाइश की लेकिन मामला थमता नहीं देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गैस गन का प्रयोग किया। जिस पर ग्रामीण भाग निकले।
भारी पुलिस बल के साथ की कार्रवाई
बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विद्युत निगम और पुलिस टीम दोपहर में मनियां थाना क्षेत्र के गांव बड़ागांव, सिजरौली व पौंड में कार्रवाई करने पहुंची। जिसमें सिजरौली में ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पुलिस ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए गैस गन का प्रयोग किया। कार्रवाई के दौरान सीओ मनियां राजेश कुमार शर्मा, सीओ सैंपऊ आनंद कुमार राज, मनियां, सैंपऊ, राजाखेड़ा, दिहौली थाने का जाब्ता और आरएसी लाइन के जवान भी कार्रवाई में मौजूद रहे।