Aapka Rajasthan

Dholpur में बाइक सवार दो भाइयों को आवारा गोवंश ने बनाया शिकार, अचानक सामने आने से हुआ हादसा

 
Dholpur में बाइक सवार दो भाइयों को आवारा गोवंश ने बनाया शिकार, अचानक सामने आने से हुआ हादसा

धौलपुर न्यूज़ डेस्क,बाड़ी में विभिन्न सड़कों पर आवारा मवेशी आए दिन हादसों का कारण बनते रहे हैं। ऐसे में गुरुवार की रात बाइक सवार दो भाइयों को आवारा मवेशियों ने अपना शिकार बना लिया. हादसे के बाद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों घायल बाइक सवार भरतपुर जिले के बयाना अनुमंडल के कोट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो किसी काम से बाड़ी आए थे.

Jaipur सदन में पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की, रो पड़ी महिला पार्षद

बाड़ी कस्बे के सामान्य अस्पताल में भर्ती कोट थाना निवासी चरण सिंह गुर्जर के पुत्र विजयराज (35) ने बताया कि वह अपने छोटे चाचा के पुत्र ऋषि पुत्र प्रताप के साथ किसी काम से बाड़ी आया था. जहां से वह वापस अपने गांव लौट रहा था, बसेड़ी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास अचानक सड़क पर आ गए मवेशियों से बाइक की टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार विजयराज व उसका छोटा भाई ऋषि घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से बाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बसेड़ी रोड, सरमथुरा रोड, कंचनपुर रोड सहित शहर के बीच से गुजरने वाले हाईवे 11बी सहित विभिन्न सड़कों पर आवारा पशुओं के जमावड़े से लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन न तो स्थानीय प्रशासन उक्त समस्या पर ध्यान दे रहा है और न ही हाईवे पर. अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी इस मामले में कुछ न कुछ उपाय कर रहे हैं। इससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है। कई बार इन हादसों में लोग अकाल मौत का शिकार भी हो चुके हैं।

Jaipur आधी रात तूफान ने मचाया कोहराम दीवारें ढह गई, वाहन दब गए, बिजली पोल गिरे

कलेक्टर द्वारा ली गई जनसुनवाई की बैठक में भी जनता ने उक्त समस्या को उठाया था। जिसके लिए कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन कोई सुधार नजर नहीं आया।