Dholpur में परिवहन विभाग का काम ठप, बेखौफ दौड़ रहे ओवरलोड वाहन

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर जिले में 2 परिवहन निरीक्षकों को मनियां थाने में ले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर परिवहन चेक पोस्ट सूने पड़े हैं। धौलपुर जिले में तैनात परिवहन निरीक्षक काम पर नहीं लौटे हैं। जिसके चलते ओवरलोड वाहन बेखौफ दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।जिले के चेक पोस्ट से प्रतिदिन 2 लाख रुपए से अधिक की राजस्व आय होती है। शनिवार रात हुए घटनाक्रम के बाद से ही परिवहन निरीक्षकों ने काम करने से मना कर दिया है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश बॉर्डर पर बने अस्थाई चेक पोस्ट सूने पड़े हैं। परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग बंद किए जाने के बाद से ही जिले में ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से एक बॉर्डर को क्रॉस कर दूसरे बॉर्डर तक निकल रहे हैं। परिवहन निरीक्षकों की नाराजगी को लेकर भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश आज धौलपुर में जनसुनवाई करेंगे। जिला कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक करने के बाद सर्किट हाउस में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
शनिवार को जिला परिवहन विभाग में तैनात दो परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार प्रसाद और शैलेंद्र वर्मा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। दोनों परिवहन निरीक्षक ने जिला परिवहन अधिकारी को शिकायत पत्र देकर उन्हें जबरन मनियां थाने में बैठाने का आरोप लगाया था। मामले के तूल पकड़ने के बाद डीजीपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बयाना हरिराम कुमावत की टीम रात के समय धौलपुर पहुंची। जहां परिवहन कार्यालय में परिवहन निरीक्षकों के बयान लिए गए हैं।