Aapka Rajasthan

Dholpur रेलवे स्टेशन पर चेकिंग टीम को देखकर बेटिकट यात्री शौचालय में छिपे

 
Dholpur रेलवे स्टेशन पर चेकिंग टीम को देखकर बेटिकट यात्री शौचालय में छिपे 

धौलपुर न्यूज़ डेस्क,  धौलपुर आगरा मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनन्द के निर्देशन में आगरा मंडल के आगरा कैंट ,मथुरा ,धौलपुर , कोसीकलां व आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशनों के वेटिंग रूम, शौचालय , दिव्यांगजन कोच को टीम द्वारा चेक किया गया ।

चेकिंग के दौरान रेलवे अधिकारी, निरीक्षक, 36 आरपीएफ,08 जीआरपी कर्मचारी,93 टिकट चेकिंग कर्मचारियों को एक साथ स्टेशनों पर लगाया गया। लोग इधर-उधर भागते दिखे कोई शौचालय में छिपा तो कोई अपने परिचितों का परिचय देते रहे । इस अभियान के दौरान आगरा मंडल में 1435 यात्रियों से जुर्माना के रुप में 7 लाख 81,840 रुपए रेल राजस्व अर्जित किया गया हैं । जिसमे बिना टिकट 741 यात्रियों से 4 लाख 66,305, 617 अनियमित यात्रियों से 6 लाख 76,535 तथा गंदगी फैलाते हुए 77 केस से 9 हजार रुपए जुर्माना लिया गया हैं । वहीं धौलपुर स्टेशन पर दो शिफ्ट में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। पहली शिफ्ट में 74 यात्रियों को पकड़ते हुए 29 हजार 800 और दूसरी शिफ्ट में 44 यात्रियों को पकड़ते हुए 21 हजार 510 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं धौलपुर स्टेशन पर दोनों शिफ्टों के दौरान कुल 118 यात्रियों पर कार्यवाही करते हुए 51 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की टिकट चेक करता टीटी।