Aapka Rajasthan

Dholpur जिला कारागार में तीन दिवसीय योग शिविर , वज्रासन त्रिकोणासन आदि का कराया अभ्यास

 
 Dholpur जिला कारागार में तीन दिवसीय योग शिविर , वज्रासन त्रिकोणासन आदि का कराया अभ्यास

धौलपुर न्यूज़ डेस्क,जिला कारागार में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक रामवतार शर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार शासकीय योग प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र धौलपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. त्रिलोक नरवाल ने बंदियों एवं जेल कर्मचारियों को सूक्ष्म व्यायाम, त्रिकोणासन सहित योग के प्रोटोकॉल बताए हैं. वज्रासन, पवनमुक्तासन, भस्त्रिका प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, कपालभाति क्रिया, अनुलोम-विलोम प्राणायाम, ध्यान आदि का अभ्यास किया गया।

Jaipur आधी रात तूफान ने मचाया कोहराम दीवारें ढह गई, वाहन दब गए, बिजली पोल गिरे

डॉ. मित्तन लाल शर्मा ने जेल में योग कक्षा का औचक दौरा किया। बंदियों को शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, आहार दिनचर्या आदि की जानकारी दी गई। आभार जेलर अर्जुन सिंह व रामस्वरूप ने व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. दीपेश अग्रवाल चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे।

Jaipur सदन में पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की, रो पड़ी महिला पार्षद