Aapka Rajasthan

Dholpur राजस्व विभाग व वन विभाग की टीम ने आरोपियों के घर की भूमि का रिकॉर्ड देखा

 
Dholpur राजस्व विभाग व वन विभाग की टीम ने आरोपियों के घर की भूमि का रिकॉर्ड देखा
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर क्षेत्र के मठ मल्लपुरा गांव में शुक्रवार देर शाम हुए झगड़े के बाद घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शनिवार रात से चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन और परिजनों के बीच 20 घंटे बाद सहमति बनी। मृतक के परिजनों की मांग को लेकर लगातार आवाज उठ रही थी। रविवार दोपहर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने धरना स्थल पर पहुंच परिजनों से मुलाकात की। डीएम ने मीणा समाज के लोगों को पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिया। वहीं पीड़ित परिवार की मांग पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, दो शस्त्र लाइसेंस, परिवार को सुरक्षा व सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की, तो डीएम ने भूमि का रिकॉर्ड देख अवैध भूमि मिलने पर अवश्य बुलडोजर चलाने का आश्वासन दिया। डीएम के आश्वासन के बाद मीणा समाज के लोगों को संतुष्ट होने पर पीड़ित परिवार मृतक के शव को उठाने के तैयार हो गया। रविवार दोपहर 2 बजे मृतक के परिजनों ने शव मांग से सहमति होने के बाद हटाया। शुक्रवार शाम को हुए झगड़े के बाद ग्वालियर अस्पताल में इलाज के दौरान अंकुश मीणा (16) की मौत हो गई थी। इसके बाद शनिवार रात से मृतक युवक के परिजन एवं सैकडों की संख्या में ग्रामीण 50 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी सहित अन्य मांगों को लेकर थाना के बाहर धरना दे रहे थे। बीस घंटों के बाद प्रशासन और परिजनों की मांग को लेकर सहमति बनी। मृतक बालक के अंतिम संस्कार में जिला कलक्टर सहित एसडीएम, बसेड़ी एसएचओ सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश में रातभर चलाया सर्च ऑपरेशन

मीणा समाज के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुमित महेरड़ा ने कमान अपने हाथ में लेते हुए सरमथुरा, बसेड़ी, आंगई सहित डीएसटी टीम के साथ आरोपियों की तलाश में रातभर डांग क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस अधीक्षक शनिवार रात्रि 11 बजे से पुलिस थाना पर कैंप किए हुए थे। पुलिस ने मठ, मल्लपुरा सहित गौलारी व मदनपुर पंचायत के कई गांवों में दबिश दी लेकिन आरोपी व रिस्तेदार घर छोडकऱ फरार हो गए है।

दुकानदारों से बाजार बंद करा मांगा सहयोग

मृतक अंकुश मीणा की मौत के बाद मीणा समाज ने कस्बा के बाजार में व्यापारियों से दुकानें बंद कर सहयोग करने की मांग की। व्यापारियों ने मीणा समाज में आक्रोश देख कस्बा के बाजार दिनभर बंद रखे। बाजार में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। वही पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए पुलिस थाने के मुख्य गेट पर शव को रख 20 घंटे तक प्रदर्शन किया। तपती धूप में टेंट लगाकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों पर अड़े रहे। समाज के युवाओं ने रविवार को दिन में एक बार खरेर नदी पर जाम लगाकर हाइवें जाम करने की कोशिश की। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई।