Aapka Rajasthan

Dholpur चुनाव में उपद्रवियों से निपटेगी आरएसी की स्पेशल फोर्स, होगी कड़ी कार्रवाई

 
Dholpur चुनाव में उपद्रवियों से निपटेगी आरएसी की स्पेशल फोर्स, होगी कड़ी कार्रवाई 
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर  आगमी विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में पुलिस प्रशासन लग गया है। चुनाव में बवालियों से निपटने के लिए आरएसी लाइन में स्पेशल फोर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 125 जवानों को हर तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षित जवान दंगा, बलवा और मतदान केंदों पर बूथ कैप्चिंग रोकने के लिये टेंड किए जा रहे है। ये टीम 24 घंटे आरएसी लाइन में अलर्ट मोड पर रहेंगी। चुनाव से संबंधित किसी भी घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचेंगी। आरएसी लाइन के सहायक कमांडेंट की निगरानी में इनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शहर में आरएसी लाइन में स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें ग्राउंड में आंसू गोले, फायरिंग और दंगाइयों से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है। पुलिस प्रशासन का दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह एसटीएफ के 125 जावानों को तरह तैयार कर रहे हैं। जोकि हर मोर्चे पर डटेंगे। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने इन जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए आरएसी लाइन के सहायक कमांडेंट विजय शंकर शर्मा को लगाया है। बताया कि लाइन में पुलिस के अलावा आरएसी के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही एसटीएफ को भी अलर्ट मोड पर रखा जाएगा।

संवेदनशील इलाके की दी जानकारी दी

आरएसी लाइन में प्रशिक्षण में स्पेशल टीम को संवेदनशील इलाके की जानकारी भी दी गई है। ताकि वहां पर बवाल करने वाले लोगों को पहले से चिह्नित कर लें। चुनाव या किसी भी हिंसा में उक्त लोगों की भूमिका दिखाई दें तो तुरंत यह फोर्स उसके खिलाफ एक्शन ले सके। जिसके लिए पहले से प्रशासन ने तैयारी कर ली है। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये जिन लोगों के खिलाफ पूर्व में शांतिभंग, मुचलके पाबंद, जिला बदर समेत अन्य कार्रवाई की गई। यह टीम उनकी भी निगरानी करेगी। किसने और कैसे हिंसा कराई। इसका पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। जिसको अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान स्पेशल टीम को बताया जाएगा। जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान को भी बवाल करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकें।