Aapka Rajasthan

Rajasthan Suicide Case: परीक्षा के तनाव से 10वीं के छात्र ने की खुदखुशी, लाश देख कर मकान मालिक की भी हुई मौत

 
Rajasthan Suicide Case: परीक्षा के तनाव से 10वीं के छात्र ने की खुदखुशी, लाश देख कर मकान मालिक की भी हुई मौत

धौलपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस वक्त बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है और परीक्षा के तनाव के चलते अब कम उम्र के बच्चे भी खुदखुशी करने लगे है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के धौलपुर जिले से सामने आया है। धौलपुर जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने परीक्षा के तनाव के चलते आत्महत्या कर ली है। छात्र ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगाया है। वहीं कमरे में लटकती लाश को देखकर दिल का दौरा पड़ने से मकान मालिक की भी मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

राजस्थान के इन जिलों में हुई ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट किया जारी

01

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला धौलपुर के माधवानंद कॉलोनी का है, जहां एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला 10वीं का छात्र पुष्पेंद्र राजपूत किराएदार के रूप में रहता था। पुलिस ने बताया कि वह बुधवार को ही गांव से लौटा था और रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। राजाखेड़ा उपखंड के रहसैना गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र ने अपने सुसाइड नोट में घर वालों से माफी भी मांगी है। बताया जा रहा है कि छात्र ने एग्जाम के प्रेशर में आकर आत्महत्या की है। मकान मालिक के परिवार के सदस्यों में से एक ने कमरे में शव लटका देखा और मदद के लिए चिल्लाने पर मकान मालिक बहादुर सिंह वहां पहुंचा। वहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर गया। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।

आज विधानसभा में पारित किया जायेंगा अंतिम बजट, सीएम गहलोत नए जिलों के गठन की कर सकते घोषणा

01

निहालगंज थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। कमरे में शव लटका देखकर मकान मालिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।