Aapka Rajasthan

Dholpur हाइवे पर गड्ढे दे रहे दर्द, कार्य छोड़ा अधूरा

 
Dholpur हाइवे पर गड्ढे दे रहे दर्द, कार्य छोड़ा अधूरा
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर  शहर के व्यस्त जगदीश तिराहे से दो राष्ट्रीय राजमार्ग निकल रहे हैं। इसमें एक भरतपुर की तरफ जाता है तो दूसरा करौली होते हुए सरमथुरा होकर लालसोट निकल जाता है। सरमथुरा होकर निकल रहे इस राष्ट्रीय राजमार्ग संया 11बी पर शहर के नजदीक करीब आधा किलोमीटर का टुकड़ा वाहन चालकों के दुखदायी बना हुआ है। करीब एक साल से अधिक समय होने के बाद हाइवे के खराब हो चुके इस टुकड़े की एनएचएआई ने सुध नहीं ली है। हालांकि, बता दें कि दीपावली के बाद एजेंसी ने इस हाइवे पर क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त कराया था लेकिन इस टुकड़े की मरमत करना ही भूल गए। सड़क से शहर समेत बड़ी संया में बाहरी वाहन निकलने हैं, जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। उधर, एनएचएआई का कहना है कि बरसात की वजह से मरमत कार्य छोड़ दिया था, जिसे जल्द पूरा कराया जाएगा।

एनएच 44 पर भी गड्ढे कर रहे परेशान : इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुंबई पर भी हुए गड्ढे आमजन को परेशान किए हैं। गड्ढों की वजह से तेज रतार वाहन अचानक उछल जाता है, जो चालक को मुसीबत में डाल देता है। एनएच की सर्विस लेन भी गड्ढे वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हुए है। यहां राजाखेड़ा बाइपास पर एजेंसी ने एक तरफ तो गड्ढे भर दिए लेकिन दूसरी तरफ की सडक़ पर छोड़ दिए। जिससे शहरवासियों को हिचकौले खाते हुए निकलना पड़ता है। इसी तरह मनियां की तरफ जाते समय भी गड्ढे परेशानी का सबब बने हुए हैं।

लगातार भर रहा पानी, प्रबंधन करना ही भूले

जगदीश तिराहे के पास एनएच 11बी किनारे पिछले कुछ समय से लगातार जलभराव की समस्या बनी हुई है। बरसात के दिनों में यहां सड़क पर जलभराव रहा और कुछ वाहन गड्ढों में फंस कर दुर्घटना का शिकार हो गए। स्थिति बिगडऩे पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने नालों पर किए कब्जों को हटवाया लेकिन उसके बाद किसी एजेंसी ने सुध नहीं ली। नगर परिषद का कहना है कि हाइवे किनारे का नाला एनएचएआई का है। वहीं, एनएचएआई शुरू में हरकत में दिखी लेकिन अब वो भी शांत पड़ी हुई है। यहां पर बरसात में दुकानदारों ने सडक़ पर डलवाई मिट्टी को भी पूरी तरह से नहीं हटाया गया है।

जिले से निकलते हैं 3 राष्ट्रीय राजमार्ग

धौलपुर जिले से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग निकलते हैं। इसमें जिले से देश का सबसे लबा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 44 गुजरता है जो मध्यप्रदेश की तरफ चंबल पुल से शुरू होकर आगरा की तरफ बरैठा तक जाता है। इसी तरह धौलपुर से भरतपुर के ऊंचा नगला की तरफ जा रहा राष्ट्रीय राजमार्ग 123 भी निकलता है। ये हाइवे यूपी व हरियाणा से जोड़ता है। तीसरा हाइवे भी जगदीश तिराहे चौराहे से सरमथुरा होते हुए लालसोट तक जाता है। हाइवे से जयपुर निकल सकते हैं।