'नजर हटी और 6 लाख पार' Dholpur में दिनदहाड़े 6 लाख रुपये से भरा बैग उठाकर ले भागा चोर, CCTV में सामने आई खौफनाक घटना
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, रविवार शाम को बाड़ी शहर स्थित अग्रवाल धर्मशाला के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक लड़का खाद बीज विक्रेता की स्कूटी के पैरदान में रखे साढे छह लाख रुपए से भरे बैग को पल भर में उठाकर भाग गया. घटना से बाजार में हड़कंप मच गया. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
दुकान बंद करते वक्त हुई घटना
खाद बीज विक्रेता रमेश चंद्र गोयल ने बताया रविवार शाम के समय दुकान को बंद कर करीब 6.50 रुपए से भरा बैग लेकर घर जा रहा था. दुकान को बंद कर स्कूटी के पैरदान में रुपयों से भरा बैग रख दिया था. दुकानदार की थोड़ी देर के लिए पीठ फिर गई थी. इसी दौरान पहले से ही घात लगाये बैठे एक लड़के ने पल भर में बैग पर झपट्टा मार दिया और मार्केट में भाग गया. घटना से बाजार में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने कराई नाकाबंदी
दुकानदारों ने लड़के को आसपास तलाश भी किया लेकिन पता नहीं चल सका. मामले की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर नाकाबंदी कराई, लेकिन आरोपी लड़के का सुराग नहीं लग सका है. दुकानदार रमेश चंद्र ने अज्ञात युवक के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है.
व्यापारियों ने पुलिस गश्त पर उठाये सवाल
थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिये लड़के की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी को शीघ्र चिन्हित कर लिया जाएगा. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे. उधर घटना से बाड़ी शहर के व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है.व्यापार संघ के अध्यक्ष मन्नालाल ने बताया पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं बाजार में होती रही है. उन्होंने बताया घटना से पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े होते हैं. व्यापार संघ आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है.