Aapka Rajasthan

Dholpur फायरिंग के दौरान छत से कूदा बदमाश, हुआ गंभीर घायल

 
Dholpur फायरिंग के दौरान छत से कूदा बदमाश, हुआ गंभीर घायल

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, थाना पुलिस ने रविवार देर रात डीएसटी टीम के साथ गांव बैनपुरा में बदमाश की धरपकड़ के लिए दबिश दी। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी छह राउंड फायरिंग की। इस दौरान फायरिंग के बीच एक बदमाश धीरा उर्फ धीरज मकान की छत से कूद पड़ा, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने एक और बदमाश रामपूजन पुत्र सुल्तान गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव बैनपुरा के पास बदमाशों की सूचना मिली थी। जिस पर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीम के साथ दबिश दी। टीम बैनपुरा से आगे पीलवार के अड्डे के पास पहुंची। यहां एक मकान की छत पर बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में टीम ने 6 राउण्ड फायरिंग की। इस बीच बदमाश धीरा उर्फ धीरज गुर्जर पुत्र केदार गुर्जर निवासी प्रभु की खिरकारी थाना आंगई ने भागने की कोशित की और छत से कूद पड़ा। जिसमें वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। पुलिस ने धीरज को धरदबोचा। उसके कब्जे से 315 बोर कट्टा दो जिन्दा कारतूस मिले। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, पुलिस ने एक और बदमाश रामपूजन पुत्र सुल्तान गुर्जर निवासी रहन थाना कंचनपुर को गिरफ्तार किया है।

रामपूजन पर सात मामले दर्ज

कार्रवाई में पकड़ा बदमाश रामपूजन पर जिले के विभिन्न थानों में सात मुकदमों में वांछित चल रहा है। वहीं, घायल धीरज वाहन चोरी, लूट व मारपीट के मामले में वांछित है। बदमाश रामपूजन घायल धीरज का सहयोगी है। फिलहाल घायल धीरज का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि रामपूजन को गिरफ्तार किया है।