Aapka Rajasthan

शादी से पहले शख्स ने रखी ऐसी शर्त, परेशान लड़की ने उठाया ये कदम

 
शादी से पहले शख्स ने रखी ऐसी शर्त, परेशान लड़की ने उठाया ये कदम

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के धौलपुर जिले के सरानीखेड़ा गांव से एक मामला सामने आया है। यहां शादी से पहले एक लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि लड़के वालों ने दहेज में  180 सीसी पल्सर मोटरसाइकिल की मांग की थी। लड़के ने लड़की के परिवार वालों के सामने ये शर्त रख दी कि अगर उन्होंने बाइक नहीं दी तो शादी नहीं होगी। मानसिक तनाव में आकर लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

शादी के पहले 20 साल की दुल्हन ने उठाया ये कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रघुवीर सिंह जाटव की बेटी 20 वर्षीय रूबी की सगाई धौलपुर जिले के पिपेहरा गांव निवासी रवि से हुई थी।1 मार्च को दोनों की शादी होने वाली थी। परिवार के लोग धूमधाम से शादी की तैयारी कर रहे थे। गुरुवार को रूबी के परिजन शादी का सामान खरीदने बाजार गए हुए थे। इसी दौरान उसके होने वाले पति रवि ने रूबी पिता से 180 सीसी पल्सर बाइक देने की मांग रख दी। लड़की के पिता ने मार्केट में जाकर बाइक के बारे में पता किया तो वह बाइक मार्केट में नहीं था। लड़का इस बात पर अड़ गया कि अगर उसे वही बाइक नहीं मिली तो वह शादी नहीं करेगा। जब परिजन मार्केट से वापस लौटे तो बेटी को फंदे में लटका देख उनके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें: प्याज की खेती कर लाखों रुपए कमाता है ये किसान, कमाई जानकर शॉक्ड रह जाएंगे आप

मामले की जांच कर रही पुलिस 

इस घटना की जानकारी मिलते ही पचगांव चौकी प्रभारी अरुण शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है।