'ममता हुई बदनाम' 'गंदे' काम के लिए दूध पीती बच्ची का माँ ही क़र रही थी सौदा, नजारा देखकर पुलिस के उड़ गए होश

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर पुलिस ने मानव तस्करी से जुड़े एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह दूध पीती मासूम बच्चियों को खरीदकर उन्हें देह व्यापार में धकेलने की साजिश रच रहा था. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नीतू छारी को गिरफ्तार किया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपी महिला से दिल्ली से खरीदकर लाई गई दो महीने की एक बच्ची को बरामद किया है. गिरोह के तार कई राज्यों से जुड़े हैं. पुलिस उपाधीक्षक सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि महिला थाना पुलिस ने दो दिन पहले 6 फरवरी को एक गुप्त सूचना के आधार पर धौलपुर के गडरपुरा में स्थित राव साहब का बाड़ा में छापा मारा था. इस दौरान पुलिस ने नीतू छारी को एक मासूम बच्ची के साथ गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि यह बच्ची सिक्किम निवासी दंपति की संतान है. उसका जन्म दो महीने पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ था.
महिला का गिरोह कई राज्यों में फैला हुआ है
पुलिस उपाधीक्षक मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नीतू छारी एक दुधमुंही बच्ची को बेचने की फिराक में है. जब उससे पूछताछ की तो वह बच्ची से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखा पाई. सख्ती से पूछताछ करने पर नीतू ने कबूल किया कि उसने यह बच्ची दिल्ली से खरीदी थी. इस गिरोह के तार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सिक्किम और उत्तराखंड तक फैले हुए हैं.
पुलिस ने आरोपी महिला को दो दिन के रिमांड पर लिया
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर बच्चियों को देह व्यापार मंडियों में बेचती थी. पुलिस को इस गिरोह के अन्य बच्चों की तस्करी में भी शामिल होने की सूचना मिली है. उसकी गहन जांच की जा रही है. बकौल मीणा पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी महिला को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा. यह कार्रवाई धौलपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.