Dholpur मचकुण्ड मेले में आएंगे लाखों लोग, देखेंगे बदरंग जिले को
Sep 6, 2024, 17:00 IST
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर आठ सितबर से ऐतिहासिक मचकुण्ड मेला का आयोजन प्रारंभ होगा। जिसमें राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से लाखों लोग पहुंचेंगे। जो मचकुण्ड की सुंदरता सहित धौलपुर शहर का भी दीदार करेंगे। लेकिन शहर की हालत इन दिनों बद से बदतर है। सडक़ों में गड्ढों से लेकर चौक-चौराहों पर बिखरी गंदगी शहर के नाम पर बट्टा लगाने के लिए काफी है। मगर इससे जिमेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता।शहर को स्मार्ट सिटी बनाने को नगर परिषद लालायित है। मगर खुद परिषद और जिमेदार विभागों के कर्मों के कारण आज धौलपुर अव्यवस्थाओं का शहर बन चुका है। आप चाहे जिस सडक़ से निकलें उस पर सडक़ कम गड्ढे ज्यादा मिलेंगे। पूरे शहर में बिजली और टेलाकॉम कपनियों के तारों का मकडज़ाल बुना हुआ है।
जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं। गली-मोहल्लों से लेकर चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा रहता है। जिससे उठती दुर्गंध जिमेदारों की कारगुजारियों को बयां करती है। शहर की सडक़ों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे कई बार लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। और अपनी जान तक गंवा बैठे हैं। लेकिन जिमेदार विभागों के अधिकारी अपनी अकर्मण्यता की पराकाष्ठा को पार कर धृतराष्ट्र बने बैठे हैं।उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि शहर में आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु जब धौलपुर से जाएंगे तो इस ऐतिहासिक नगरी की क्या छवि अपने दिल और दिमाग में लेकर जाएंगे।वैसे तो शहर भर में अव्यवस्थाएं आमजन को मुंह चिढ़ाते गली मोहल्लों तक में मिल जाएगी। लेकिन शहर की कुछ डर्टी पिक्चर आपके सामने ला रहा है। जो जिमेदारों की अकर्मण्यता को बयां कर शहर का नाम बदरंग करने के लिए काफी है।