Aapka Rajasthan

Dholpur सैकड़ों लोगों ने विधायक व सांसद के खिलाफ रैली निकाल किया प्रदर्शन

 
Dholpur सैकड़ों लोगों ने विधायक व सांसद के खिलाफ रैली निकाल किया प्रदर्शन

धौलपुर  न्यूज़ डेस्क, धौलपुर शहर में सैंपऊ रोड स्थित कॉलोनियों में जलभराव की समस्या से जूझ रहे कॉलोनावासियों ने गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक और सांसद का विरोध जताते हुए नारे लगाए। यहां जिला कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। सैकड़ों लोगों ने बाद में समस्या का निदान कराने को लेकर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि इससे पहले जलभराव की समस्या से जूझ रही कॉलोनी आनंदनगर निवासियों ने धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा के लापता होने के पोस्टर चस्पा कर दिए थे।गौरतलब रहे कि सैंपऊ रोड पर करीब एक दर्जन अधिक कॉलोनियों में जलभराव है। जिससे लोग घरों में ही कैद होकर रह गए। हाल ये है कि बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। जलभराव समस्या को लेकर स्थानीय लोग जिला प्रशासन, नगर परिषद और जिला प्रभारी मंत्री तक गुहार लगा चुके लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ। जिस पर शहर के वार्ड संया 8, 9 व 10 समेत अन्य कॉलोनियों के लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।

बीमार पड़ रहे लोग, नहीं कोई चिंता

मुस्कान सोसायटी फॉर सोसल संस्थान के सचिव अमित जादौन ने कहा कि पिछले 2 साल से शहर के वार्ड नंबर 8, 9 और 10 में जलभराव की समस्या चल रही हैं। जिस पर जल भराव की वजह से कॉलोनी में बड़ी संया में लोग बीमार हो रहे हैं। शहर की सैंपऊ रोड स्थित आनंद नगर कॉलोनी में समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोग विधायक और प्रशासन से समस्या के समाधान को लेकर गुहार लगा चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया। प्रदर्शन में आनंदनगर, मानसरोवर, जगदबा, शिवनगर, पोखर समेत कई कॉलोनियों के लोग शामिल हुए।