Aapka Rajasthan

Dholpur जायजा लेने स्टेशन पहुंचे जीएम, बोले- काम की गति बढ़ाएं

 
Dholpur जायजा लेने स्टेशन पहुंचे जीएम, बोले- काम की गति बढ़ाएं
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित होने के बाद कायाकल्प का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे के महा प्रबंधक रविंद्र गोयल ने स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आगरा डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे। महा प्रबंधक गोयल ने स्टेशन पर निर्माण कार्य की प्रगति कार्ड की स्थिति जानी। इसके साथ ही कितने प्लेटफार्म रहेंगे इसको लेकर जानकारी ली। रेलवे स्टेशन पर करोड़ों के बजट से निर्माण कार्य किए जा रहे है।

यहां पर वर्तमान में तीन प्लेटफार्म बने हुए हैं। लेकिन अब 9 प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही यहां पर अधिक ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा। कार्य को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे महा प्रबंधक गोयल ने निरीक्षण के दौरान निरीक्षण यान खिडक़ी से विंडो -ट्रेलिंग निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टालेशनों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफार्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी में लगे निरीक्षण यान की पिछली खिडक़ी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पडऩे वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं प्वाइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार, ओएचई की स्थिति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिति मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का महाप्रबंधक ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ऋषिकेश मौर्य, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता योगेश मित्तल, वरिष्ठ मंडल अभियंता भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन, आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव जाटव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। निरीक्षण की सूचना मिलते ही साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था दिखाई दी। अधिकारियों के सामने भी झाडू-पोछा सफाईकर्मी लगाते दिखाई दिए। इसमें सोचने की बात तो यह हैं कि स्टेशन पर एक सफाईकर्मी लगा रखा है। लेकिन अधिकारियों के आने की सूचना पर यहां पर चार-पांच सफाईकर्मी नजर आए।