Dholpur आज घर-घर विराजेंगे गणपति बप्पा, दस दिनों तक चलेगा उत्सव

शहर में विघ्नहर्ता मंगल कर्ता गणपति के लिए दरबार सोमवार से ही पंडाल सजने लगे हैं। वहीं कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंडालों और घरों में मूर्तियां स्थापित होंगी। वहीं गणेश प्रतिमाओं को रखने वाले स्थलों पर सोमवार को दिनभर तैयारियां होती रही। पांडाल बनाने का काम भी होता रहा। इधर, शहर के पुराना शहर, निहालगंज रोड, लाल बाजार, बजरिया, आरएसी रोड के पास, ओंडेला रोड, संतर रोड, हरदेव नगर सहित अन्य कॉलोनियों में गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। श्रद्धालु बप्पा के शृंगार के लिए पोशाक, पूजन सामग्री खरीदने में लगे रहे। वहीं स्थापना करने के लिए प्रतिमाएं लोग घर ले गए। वहीं कस्बों में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। मूर्ति स्थापित करने का मुहूर्त अभिजीत काल में होगा। गणेश चतुर्थी पर्व पर प्रतिमाएं विराजमान करने के लिए खरीदारों की भीड़ मूर्ति बनाने वालों के पास बनी रही। पीओपी से बनी प्रतिमाएं 80 रुपए से लेकर 55 सौ रुपए कीमत तक में खूब बिकी। शहर जिला अस्पताल के पास, गुलाब बाग चौराहा, लाल बाजार, पैलेस रोड, जिरौली फाटक से प्रतिमा को खरीदकर बाइक तथा कार पर रखकर ले जा रहे थे। वहीं बाजारों में भी महिलाओं की खूब भीड़ दिखी।