Dholpur शहर की सड़कों को भूल जाइए, यहां खेतों में चमचमाती सड़क
बता दें कि शहर की सड़कों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। नगर परिषद बजट का रोना रोती है तो पीडब्ल्यूडी का कहना है कि सड़क के लिए बजट स्वीकृत होने पर ही निर्माण कराया जा सकता है। विशेष बात ये है कि लंबे समय से शहर में कोई सड़क नहीं बनी है। उधर, जिला प्रशासन भी इस मामले में सुस्त बना हुआ है।
शहर में गड्ढे दे रहे दर्द
शहर में सड़कों की हालत खराब है। शहर में जगन तिराहे से अस्पताल की तरफ जा रही सड़क पर जगह-जगह गड्ढे आमजन और मरीजों को तकलीफ दे रहे हैं। इसी तरह धूलकोट रोड, स्टेशन रोड, जेल रोड, आरएसी लाइन, गुरुद्वारा रोड, पुराना शहर, भामतीपुरा मोहल्ला समेत कई रोडों की हालत खराब बनी हुई है।बता दें कि पूववर्ती गहलोत सरकार में अंतिम दिनों में सडक़ों के लिए प्रदेश भर में करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत हुआ था। इसमें धौलपुर जिले में भी विभिन्न सड़कों के लिए बजट आवंटित हुआ था। इसी में मचकुण्ड रोड पर आईटीआई के बगल से रोड जा रही है। यहां पूर्व में सीसी सडक़ बच चुकी है। हाल में यहां खेतों की तरफ जा रहे रास्ते पर डामर रोड बनाई है। यह करीब 800 मीटर का टुकड़ा है। उक्त सड़क के आसपास एक भी मकान नहीं है। केवल खेत हैं जिसमें सरसों उग रही है।