Aapka Rajasthan

Dholpur जिले में इलेक्ट्रिक वाहन 1121, चार्जिंग स्टेशन एक

 
Dholpur जिले में इलेक्ट्रिक वाहन 1121, चार्जिंग स्टेशन एक
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर  बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने अब इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर खासा जोर दे रही है। महंगे होने के चलते सरकार फिलहाल टैक्स में छूट दे रही है, जिससे लोग खरीदने से कतराए नहीं। गत वर्ष देश में संपन्न हुए जी-20 सम्मेलन में भी इस पर खास फोकस किया गया। एक ओर सरकार ईवी वाहनों को बढ़ावा दे रही है तो क्षेत्रीय स्तर पर फिलहाल कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। नागरिक दोपहिया, कार, ई-रिक्शा सहित अन्य इलेक्ट्रिक वाहन तो ज्यादा खरीद रहे हैं। लेकिन उन्हें चार्ज करने के लिए जिले में एक चार्जिंग स्टेशन भी नहीं है। ऐसे में मजबूरी में वाहन स्वामी घरों में ही वाहन चार्ज कर रहे हैं। जिले में फिलहाल एक मात्र चार्जिंग स्टेशन धौलपुर शहर में है।

शहर में बीते पांच सालों से इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने में लोग रूचि दिखा रहे हैं। लेकिन इनके चार्जिंग स्टेशन के लिए कोई नहीं सोच रहा है। वाहनों की संख्या तो हर साल बढ़ती गई। कम दूरी जाने के लिए पेट्रोल कर बचत के बारे में सोचने के बाद लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे लेकिन चार्जिंग करने की नहीं सोच सके। शहर में चार्जिंग स्टेशन जनभागीदारी से खोलने की योजना तो बनाई। लेकिन सब्सिडी के अभाव में कोई भी फर्म स्टेशन खोलने के लिए तैयार नहीं हुई। जिसके चलते अभी तक एक भी चार्जिंग स्टेशन नहीं खुल सका। वर्तमान में लोग घरों में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर रहे हैं।

जिले में 56 पेट्रोल पंप, एक चार्जिंग स्टेशन

कंपनियों ने पेट्रोल पंप तो नए खोले हैं। लेकिन चार्जिंग स्टेशन पर खास ध्यान नहीं दिया। वर्तमान में जिले में 56 पेट्रोल पंप संचालित हो रहे है। वहीं शहर में 14 पेट्रोल पंप चल रहे हैं। वहीं जिले में ईवी के चार्जिंग स्टेशन एक मात्र जीटी रोड पर एक सर्विस स्टेशन पर संचालित है। लेकिन इसकी भी लोगों को जानकारी नहीं है।

हाइब्रिड कारों की धीरे-धीरे बढ़ रही संख्या

हाइब्रिड कार ऐसी गाड़ी होती हैं जिसमें दो तरीके के इंजन होते हैं। कार में एक पेट्रोल या डीजल इंजन होता है और दूसरा इलेक्ट्रिक इंजन होता है यानी किसी भी हाइब्रिड कार में एक पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक इंजन या फिर डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक इंजन होता है। इस टेक्नोलॉजी को हाइब्रिड कहते हैं और इसमें दोनों इंजन कार को पावर सप्लाई करते हैं। हाइब्रिड कारें भी दो प्रकार की इस समय इंडियन मार्केट में बिक रही हैं। जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड शामिल हैं।