Aapka Rajasthan

Dholpur युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

 
Dholpur युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस 

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में युवती ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। युवती की 22 दिन बाद शादी होने वाली थी। घटना के समय परिवार के लोग बाहर गए थे।

युवती ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। युवती की 22 दिन बाद शादी होने वाली थी। - Dainik Bhaskar

रूबी जाटव की शादी एक मार्च को पिपहेरा गांव के एक युवक से होनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। घटना के समय उसके परिजन शादी का सामान खरीदने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। जब वे वापस लौटे तो युवती को फंदे पर लटका पाया। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है।पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।