Dholpur वार्ड पार्षद का उपचुनाव संपन्न, 825 मतदाताओं ने डाले वोट
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 51 में वार्ड पार्षद के लिए उपचुनाव कराया गया. उपचुनाव में 1247 मतदाताओं में से 825 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. मतदान के बाद ईवीएम मशीन को पंचायत समिति परिसर में भेज दिया गया है, जहां गुरुवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती की जाएगी. नगर परिषद के वार्ड संख्या 51 में हो रहे उपचुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसके लिए कायस्थ पाड़ा मोहल्ले में स्थित विद्यालय में दो मतदान केंद्र बनाये गये थे. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए दोनों मतदान केंद्रों पर पुलिस की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही पुलिस की मोबाइल पार्टी भी मौके पर मौजूद रही.
निहालगंज थाना क्षेत्र में हुए मतदान को लेकर थाना प्रभारी भोजाराम जाट ने बताया कि शाम तक हुए मतदान में दोनों मतदान केंद्रों पर 1247 मतदाताओं में से 825 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. मतदान के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मशीन को पंचायत समिति परिसर ले जाया गया, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मशीन को रखा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मतगणना गुरुवार सुबह 9 बजे से पंचायत समिति परिसर में होगी.