Dholpur पीएम आवास की किस्त नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे बुजुर्ग नेत्रहीन दंपत्ति

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर यहां पंचायत समिति में गुरुवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जनसुनवाई के दौरान पीएम आवास की किस्त नहीं मिलने की शिकायत लेकर बाड़ी निवासी बुजुर्ग दृष्टिहीन दंपती पहुंची। जिस पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया और फिर शिकायत को गंभीरता से सुना।बुजुर्ग दंपती को जिला कलक्टर ने करीब बीस मिनट तक सुना और फिर स्वयं फोन पर पीएम आवास की किस्त को लेकर विभागीय अधिकारियों को तुरंत निपटारा कराने के निेर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सर्दी से ठिठुर रहे बुजुर्ग कन्हैया पुत्र किशनलाल और पत्नी पूरनदेई को चाय पिलवाई। शिकायत जानने के बाद जिला कलक्टर ने अगले कुछ दिनों में किस्त दिलवाने का भरोसा दिया। जाते-जाते बुजुर्ग ने जाने के लिए पैसे नहीं होने की बात कही, जिस पर एक कार्मिक के जरिए 200 रुपए दिलवाए। इसके बाद बुजुर्ग दंपती ने बाड़ी तक छुड़वाने का जिक्र किया।
जिस पर एक कार्मिक बाहर तक लेकर गया और ऑटो से बाड़ी की बस तक छुड़वाया। साथ ही बुजुर्ग महिला से कन्हैया को चप्पल पहनवाने को भी कहा। वो नंगे पैर था जबकि महिला चप्पल पहनकर आई थी। बता दें कि माह के द्वितीय गुरुवार को होने वाली उपखंड स्तरीय जनसुनवाई पंचायत समिति सभागार धौलपुर में जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में हुई। दोपहर करीब 12.30 बजे बाड़ी निवासी कन्हैया और पूरनदेई जनसुनवाई में पीएम आवास योजना की किस्त नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे। दृष्टिहीन होने पर दोनों को जिला कलक्टर ने पास में कुर्सी पर बैठाया। दंपती ने पीएम आवास की दो किस्त नहीं मिलने की शिकायत की। पूछताछ में सामने आया कि अभी तक दो किस्त के रूप में 60 हजार रुपए मिल चुके हैं। जबकि इसके बाद किस्त नहीं मिली है। दंपती का कहना था कि मकान नहीं है, सर्दी में रहना मुश्किल हो रहा है। जिस पर जिला कलक्टर ने तुरंत बाड़ी में संबंधित अधिकारी को फोन पर केस को गंभीरता से लेेने के निर्देश दिए। साथ ही एक अन्य अधिकारी से कहा कि बुजुर्ग दंपती हैं और इन्हें दिखता नहीं है, आप इन्हें प्राथमिकता के साथ लें। इन्हें परेशान होने की वापस जरुरत न पड़े। साथ ही नगर पालिका बाड़ी से इन्हें ठहरवाने के लिए भी निर्देश दिए। बुजुर्ग दंपती के तीन बच्चे हैं, बड़ा लडक़ा थोड़ी बहुत मजदूरी करता है।