Aapka Rajasthan

Dholpur छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को छात्रा ने जड़ा थप्पड़, शिक्षक ने छुए पैर

 
Dholpur छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को छात्रा ने जड़ा थप्पड़, शिक्षक ने छुए पैर

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर 12वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी टीचर को छात्रा द्वारा थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। साथ ही आरोपी शिक्षक को प्रार्थना सभा के दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों के सामने स्टेज पर खड़ा कर दंडित किया गया। घटना कौलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से जुड़ी है। nजानकारी के सामने आया है कि छेड़छाड़ के विरोध में शुक्रवार सुबह स्कूल पहुंचे छात्रा के परिजनों, गांव के पंच पटेलों ने प्रार्थना सभा के दौरान आरोपी टीचर को स्टाफ और छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में स्टेज पर छात्रा और शिक्षक को बुलाया। इस दौरान जब टीचर अपनी गलती मानते हुए छात्रा के पैर छूए तो छात्रा ने उसके गाल पर एक साथ कई थप्पड़ जड़ दिए। छात्रा के थप्पड़ मारने से प्रार्थना सभा में सन्नाटा पसर गया।

घटना के वीडियो फोटो बनाने से पंच पटेलों ने रोका

स्कूल प्रांगण में प्रार्थना सभा के दौरान हुई इस घटना से पहले ही छात्रा के परिजनों ने स्कूल के स्टाफ से सभी विद्यार्थियों की तलाशी लेकर मोबाइल फोन स्टेज पर ही रखवा दिए। जिससे कि घटना के वीडियो और फोटो साक्ष्य नहीं बने। बताया जा रहा है कि पूरी घटना को प्री प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया।

स्कूल के प्रिंसिपल ने पल्ला झाड़ा

स्कूल के प्रिंसिपल मानसिंह ने घटना से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि घटनाक्रम से उनका कोई लेना देना नहीं है। खुद टीचन ने अपनी गलती के लिए माफी मांगने को आग्रह किया था। टीचर स्कूल स्तर की जांच कमेटी में दोषी पाया गया था, मामले के संबंध में हमने जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया था। टीचर को चांटे मारने वाली बात का जवाब देते हुए प्रिंसिपल ने कहा कि हम किसी के हाथों को रोक ले क्या। टीचर ने छात्रा के पैर छुए तो उसकी आंखों से आंसू आ गए और उसने भावावेश में थप्पड़ जड़ दिए।

सप्ताह भर पहले हुई छेड़छाड़

छेड़छाड़ की घटना सप्ताह भर पहले की बताई जा रही है।सामने आया है कि प्रैक्टिकल के दौरान आरोपी टीचर ने छात्रा से खेलकूद कक्ष के पास छेड़खानी कर दी। छात्रा के साथ छेड़छाड़ की बात स्कूल में फैली तो आरोपी टीचन ने छात्रा के घर जाकर छात्रा और परिजनों से माफी मांग ली। इस दौरान परिजनों द्वारा टीचर की पिटाई करने की जानकारी भी सामने आ रही है। महेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया की बसई नवाब के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ करने की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराकर ​रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के पास भेजी गई है। जल्द की उचित कार्रवाई की जाएगी।