Aapka Rajasthan

Dholpur छात्रों से मारपीट व अनियमितता के कारण स्कूल गेट पर लगा ताला

 
Dholpur छात्रों से मारपीट व अनियमितता के कारण स्कूल गेट पर लगा ताला
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर क्षेत्र के गांव ऊमरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र के साथ मारपीट को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी। जिससे करीब दो घंटे तक स्कूल का स्टाफ अंदर ही फंसा रहा। सूचना पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों को समझाइश कर ताला खुलवाया। जानकारी के मुताबिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊमरी में जैसे ही सुबह स्टाफ पहुंचा तो उसके कुछ देर बाद ही छात्र-छात्राएं विद्यालय के बाहर आ गए। ग्रामीणों ने बाहर से ताला लगा दिया तथा स्टाफ के विरुद्ध नारे लगाए। छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल के एक शिक्षक पर विद्यालय के एक छात्र के साथ पिटाई करने से उसे चोट पहुंचने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अध्यापक स्कूल से खाद्य सामग्री ले जाते हैं जिसका छात्र विरोध करते हैं तो मारपीट की जाती है।

दूध के पैकेट घर ले जाने का आरोप

ग्रामीणों ने स्टाफ आरोप लगाते हुए कहा कि स्टाफ बच्चों के लिए आने वाली विभिन्न खाद्य सामग्रियों को अपने घर ले जाते हैं। आरोप है कि मटर व दूध के पैकेट साथ ले जाते हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र ने ताला बंद करने के दौरान यह देख लिया और विरोध किया तो शिक्षक ने उसके साथ मारपीट कर दी।

प्रकरण की कमेटी बनाकर होगी जांच

तालाबंदी की सूचना पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दाऊ दयाल शर्मा तथा कंचनपुर थाने से एएसआई राजवीर सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया तथा विद्यालय का ताला खुलवाया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों ने विद्यालय में अव्यवस्थाएं तथा समय पर विद्यालय ना आने तथा शिक्षण के दौरान मोबाइल का उपयोग करने की शिकायतें मिली हैं। जिसे लेकर एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। साथ ही ग्रामीण तथा स्टाफ की मौजूदगी में ही बैठक आयोजित हुई। जिसमें भविष्य में समय पर विद्यालय आने तथा शिक्षण कार्य के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करने की सख्त हिदायत दी है। वहीं सामान चोरी करने के आरोप पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई भी मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है।