Aapka Rajasthan

Dholpur बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा रत्ना देवी अस्पताल सील, एफआईआर दर्ज

 
Dholpur बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा रत्ना देवी अस्पताल सील, एफआईआर दर्ज

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर जिले में पहली बार कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन पर किसी प्राइवेट अस्पताल पर मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतते हुए मरीज़ की जान से खिलवाड़ करने पर अस्पताल को सीज किया गया। साथ ही स्वास्थ्य एंव चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा अस्पताल को सील करते हुए डॉक्टर के खिलाफ धोखधड़ी, गुमराह करने या धोखा देने के इरादे से किसी और के होने का दिखावा करने का कार्य और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम के तहत थाना निहालगंज में मामला दर्ज करवाया गया है। 5 मई को कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन पर एसडीएम साधना शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने बिना पंजीकरण के बेसमेंट में संचालित हो रहे श्रीमती रतन देवी अस्‍पताल टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इसमें 7 मरीज़ भर्ती मिले थे, जिसमें से 3 मरीजों का प्रसव अस्पताल में किया गया था और 4 मरीज़ मरीजों का प्रसव ऑपरेशन द्वारा किया गया था।

इसमें आयुर्वेदिक डॉक्टर भूपेश शर्मा द्वारा गर्भवती महिलाओं का इलाज किया जा रहा था। टीम ने मरीजों से ऑपरेशन करने की जानकारी की गई तो मरीजों द्वारा बताया गया कि डॉक्टर भूपेश शर्मा द्वारा ऑपरेशन किया गया है। वहीं टीम के निरीक्षण के दौरान मरीजों की ऑपरेशन की ट्रीटमेंट की भी दस्तावेज टीम को नहीं मिले और अस्पताल में कई तरह की दवाई मिली। थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य एंव चिकित्सा विभाग द्वारा श्रीमती रतन देवी अस्‍पताल के संचालक डॉक्टर भूपेश शर्मा उर्फ भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं श्रीमती रतन देवी अस्पताल के संचालक डॉ. भूपेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल सीज की जानकारी है, लेकिन विभाग द्वारा मेरे खिलाफ एफआईआर कराई गई है, इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है।