Aapka Rajasthan

Dholpur बिजली निगम ने 5 दर्जन लोगों पर लगाया 12 लाख रुपए का जुर्माना

 
Dholpur बिजली निगम ने 5 दर्जन लोगों पर लगाया 12 लाख रुपए का जुर्माना
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए उच्च स्तर पर अभियान चलाकर कई लोगों के बिजली चोरी करते पकड़ा है। अधिकारियों ने बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वीसीआर भरकर लाखों का जुर्माना लगाया है। एईएन पीएस जादौन ने बताया कि सब डिवीजन सरमथुरा अन्तर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में डिस्कॉम अधिकारियों ने विद्युत चोरी के खिलाफ सघन सतर्कता अभियान चलाकर लाखों रुपए का जुर्माना किया है।

उन्होंने बताया कि सरकार की छूट के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा धडल्ले से बिजली चोरी की जा रही थी। जिसका खामियाजा ईमानदार उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा था। बिजली चोरी का असर यह हुआ कि विद्युत तंत्र ओवरलोड होने से बार.बार केबिल जलने व ट्रांसफार्मर के फ्यूज जलने की समस्या पैदा हो गई। अभियान चलाकर आंगई, भिंडीपुरा, पदमपुरा, बड़ागांव, कसरियापुरा सहित शहरी क्षेत्र में शिव कॉलोनी, लंकाडाडा, बीजू की घेर, महाराज का ताल सहित अन्य स्थानों पर करीब 60 केस बनाकर 12 लाख का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई में जेईएन शिवसिंह मीना, हरिओम शर्मा, सिंटू मीणा, साजिद खान सहित तकनीकी कर्मचारी मौजूद थे।बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ़ अभियान चलाया हुआ है। वीसीआर भरकर जुर्माना लगाया जा रहा है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।