Aapka Rajasthan

Dholpur नशे पर पुलिस की कड़ी नजर, दर्जनभर तस्कर भेजे गए जेल

 
Dholpur नशे पर पुलिस की कड़ी नजर, दर्जनभर तस्कर भेजे गए जेल
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर चंबल नदी से सटे जिले धौलपुर में नशे के सौदागरों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। पिछले करीब दो माह में पुलिस आधा दर्जन कार्रवाई कर एक दर्जन तस्करों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थ की सप्लाई एमपी के पड़ोसी जिले मुरैना और यूपी के आगरा व मथुरा से धौलपुर में पहुंच रही है। सूत्रों के अनुसार मादक पदार्थ की सप्लाई में हाइवे एनएच-44 का भी इस्तेमाल हो रहा है। माल वाहन चालक तस्करी चेन से जुड़े रहते हैं जो ऑर्डर के अनुसार बीच में पडऩे वाले ठिकानों पर माल उतार जाते हैं। अब पुलिस ने इन वाहनों पर भी नजर गड़ा दी है। जिले में पिछले कुछ दिनों में तस्करों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।

हाइवे के जरिए धौलपुर में पहुंच रहा नशा

तस्करों ने मादक पदार्थ की सप्लाई का तरीका बदल दिया है। पहले यह कार अन्य वाहन से माल मंगलवाते थे। लेकिन गाडिय़ों की पहचान होने से अब इन्होंने माल वाहक वाहनों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। मुंबई-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर दौड़ रहे सैकड़ों की संख्या में माल वाहक वाहनों का तस्कर उपयोग में ले रहे हैं। ये चालक के साथ मिलकर माल की सप्लाई हाइवे पर तय ठिकाने पर उतरवा देते हैं। जिसकी भनक पुलिस को भी नहीं लग पाती है। पुलिस का हरेक वाहन की जांच करना मुश्किल होता है। पुलिस ने बीते दो माह में कार्रवाई करते हुए जिले में अनुमानित 6 लाख 11 हजार रुपए का गांजा जब्त किया है। दर्ज 6 प्रकरणों में 11 जनों को जेल पहुंचाया। कार्रवाई में 12 किलो 191 ग्राम गांजा, 1.80 ग्राम स्मैक और तस्करों के तीन वाहन जब्त किए हैं।

इन थाना पुलिस ने की कार्रवाई

जिले में हाल में मादक पदार्थ के खिलाफ तबाड़तोड़ कार्रवाई हुई हैं। इसमें कोतवाली धौलपुर, सदर थाना धौलपुर, सैंपऊ, मनियां व कौलारी थाना पुलिस ने तस्करों को मादक पदार्थ के साथ धरदबोचा। विशेष हाइवे थानों को सतर्क रह कर वाहनों की जांच के निर्देश दिए हैं।