Aapka Rajasthan

Dholpur पुलिस ने गाड़ी पर फायरिंग और तोड़फोड़ करने के मामले में तीन बदमाशो को किया गिरफ्तार, आरोपियों में एक इनामी बदमाश

 
Dholpur पुलिस ने गाड़ी पर फायरिंग और तोड़फोड़ करने के मामले में तीन बदमाशो को किया गिरफ्तार, आरोपियों में एक इनामी बदमाश

धौलपुर न्यूज़ डेस्क,13 जनवरी को बाड़ी कस्बे के गुमट रोड रेलवे फाटक के समीप बीच बाजार में 6 लोगों ने फायरिंग कर वाहन चालक की हत्या करने की नीयत से हमला किया था. घटना के दौरान वाहन चालक ने वाहन को बीच बाजार में तेज गति से दौड़ा दिया। इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो चार महीने से फरार थे. जिनसे मामले में पूछताछ की जा रही है।

Jaipur बिजली मीटर जला, पैसे जमा कराने पर भी बदला नहीं तो बिना मीटर होगी बिजली सप्लाई

गुमट चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम लाल शर्मा ने बताया कि 13 जनवरी को बाड़ी कस्बे के रेलवे फाटक के पास बीच बाजार में अतिराजपुरा निवासी भोगीराम गुर्जर के चालक बंटू पुत्र पर जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें फायरिंग के साथ कार में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान वाहन चालक बंटू गुर्जर ने तेज गति से वाहन चलाकर अपनी जान बचाई और घटना को लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया.

Jaipur आधी रात तूफान ने मचाया कोहराम दीवारें ढह गई, वाहन दब गए, बिजली पोल गिरे

मामले को लेकर करीब चार माह बाद मुखबिर की सूचना पर बाड़ी शहर के गुमट रोड सफेद पीर के समीप रहने वाले आरोपी अनिकेत उर्फ कल्ला पुत्र महेश सक्सेना को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दो अन्य आरोपियों को धौलपुर जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लाया गया है. जिनके नाम सिराजुद्दीन उर्फ जमुरा पुत्र चुन्ना खां निवासी अजीतपुरा गुम्मट व रामावतार पुत्र मिठनलाल कोली निवासी भामतीपुरा धौलपुर है। पुलिस तीनों आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। घटना में पीड़ित बंटू पुत्र भोगीराम गुर्जर पर हमला किया गया, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। जिसके आरोपी जमूरा, रामावतार व अनिकेत की बंटू गुर्जर से पुरानी दुश्मनी बताई गई है. जिसमें जमूरा इनामी बदमाश है।