Aapka Rajasthan

Dholpur वांटेड अपराधी पर राजस्थान पुलिस से 10 और एमपी से 30 हजार रुपए इनाम घोषित

 
Dholpur वांटेड अपराधी पर राजस्थान पुलिस से 10 और एमपी से 30 हजार रुपए इनाम घोषित
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर राजस्थान और पड़ोसी मध्य प्रदेश से फरार इनामी बदमाश बंटू उर्फ गजेन्द्र गुर्जर को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को नीम बसई इलाके से गिरफ्तार किया है। कब्जे से 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े बदमाश पर एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती, हत्या का प्रयास समेत कई मामलों में वांछित था। आरोपित पर धौलपुर पुलिस से 10 हजार और मध्यप्रदेश पुलिस से 30 हजार रुपए का इनाम घोषित था। बता दें कि मध्यप्रदेश पुलिस दो दिन से धौलपुर के चंबल से सटे इलाकों में आरोपित की तलाश में स्थानीय पुलिस के साथ दबिश दी थी। आरोपित के चंबल नदी पार कर धौलपुर इलाके में आने की सूचना थी। जिस पर कॉम्बिंग की गई थी। बताया जा रहा है कि आरोपित ने हाल में मध्यप्रदेश में बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। एमपी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, पकड़े जाने के अंदेश के चलते वह राजस्थान सीमा में घुस आया था।

थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि एएसआई दिलीप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश बंटू उर्फ गजेंद्र (21) पुत्र रामावतार निवासी टुंडेकापुरा मजरा मोरोली यहां नीम बसई इलाके में बडुआ माता मंदिर के पास पैदल जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने इलाके में कार्रवाई की। पुलिस टीम मंदिर के पास पहुंची तो आरोपित बंटू गुर्जर पुलिस को देख भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर उसे धरदबोचा। तलाशी में कब्जे से 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए।

सूत्रों के अनुसार इनामी अपराधी बंटू गुर्जर के राजस्थान सीमा में घुसने पर मुरैना व ग्वालियर पुलिस इसकी जोरशोरों से तलाश में जुटी थी। पुलिस ने चंबल किनारे इलाके में गुरुवार और शुक्रवार को कॉम्बिंग की थी। लेकिन बदमाश राजस्थान पुलिस के हाथ लग गया। माना जा रहा है कि एमपी पुलिस जल्द उसे अपने यहां दर्ज प्रकरणों में कोर्ट के जरिए गिरफ्तार कर सकती है। बंटू ने कोतवाली क्षेत्र में बीते साल नकदी भरा बैग छीनने का प्रयास किया था।