Dholpur पीजी कॉलेज स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कट ऑफ जारी
Jul 24, 2024, 19:15 IST

इसी तरह स्नातक गणित वर्ग की मैरिट प्रथम एवं प्रतीक्षा सूची की कट ऑफ क्रमश: सामान्य वर्ग 81.60 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस 67.40, ओबीसी 62.60, एससी 62.00, एसटी 55.80 प्रतिशत एवं एमबीसी 72.60 प्रतिशत रही। स्नातक वाणिज्य वर्ग की मैरिट प्रथम एवं प्रतीक्षा सूची की कट ऑफ क्रमश: सामान्य वर्ग में 49.60 प्रतिशत रही।
ई-मित्र के जरिए होगी फीस जमा
स्नातक प्रवेश प्रभारी पवन कुमार मीना ने बताया कि मैरिट एवं प्रतीक्षा सूची के समस्त विद्यार्थी महाविद्यालय में निर्धारित समस्त मूल दस्तावेज एवं समस्त की प्रमाणित प्रति का एक सैट अपने साथ लाएं। महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन के बाद ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। स्नातक द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष में फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है।