Aapka Rajasthan

Dholpur बिना रजिस्ट्रेशन चल रही थी पैथोलॉजी लैब, मिलीं कई खामियां

 
Dholpur बिना रजिस्ट्रेशन चल रही थी पैथोलॉजी लैब, मिलीं कई खामियां
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर   जिले में अवैध पैथोलॉजी लैब संचालित होने की जानकारी जिला कलक्टर को मिल गई। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को यह अवैध लैब संचालित होने की भनक नहीं लग सकी। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के सख्त निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट दिखी। विभाग की ओर से अवैध पैथोलॉजी लैबों पर कार्रवाई होनी शुरू हो गई। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की शायद इन पर नजर नहीं पड़ी। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे दिन मनियां में पैथोलॉजी लैबों का टीम निरीक्षण करने पहुंची तो निरीक्षण के दौरान एसएन हॉस्पिटल, गणेश पैथोलॉजी, साई पैथोलॉजी, यादव क्लिनिक, कृष्ण पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया तो सभी पैथोलॉजी लैब, क्लीनिक बिना पंजीकरण के संचालित होती पाई गई। साथ ही लैबों में अनेक कमियां पाई गई। डिप्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लैबपर प्रदत्त सेवाओं संबंधी कोई साईनेज नहीं पाया गया। शुद्ध पेयजल, वेटिंग रूम तथा टोयलेट का अभाव पाया गया। बेसिक लैब के संचालन के लिए एमबीबीएस चिकित्सक की आवश्यकता होती है। सभी लैब संचालकों को अनियमितताओं तथा कमियों का स्पष्टीकरण तीन दिन में प्रस्तुत करते हुए अनियमितताओं, कमियों को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए है। कमियों का निस्तारण नहीं करने की स्थिति इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

कलक्टर के सख्त निर्देश के बाद नजर आई अवैध लैब

जिले से लेकर शहर में पिछले कई महीनों से अवैध पैथोलॉजी लैबों का संचालन हो रहा है। लेकिन सीएमएचओं डॉ. जयंती लाल मीणा को इनके संचालन होने की जानकारी ही नहीं लगी थी। जब विभाग के अधिकारी कार्यालय से बाहर निकले तो उनको भी अवैध लैब नजर आने लगी है। अब लोगों को दिखने लगी कि विभाग के अधिकारियों की लापरवाहीं से लैबों का संचालन हो रहा था।