Dholpur अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में गायन और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
अंकुर बंसल फिर चुने गए अध्यक्ष: अग्रवाल मित्र मंडल बसेड़ी के चुनाव अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर फिर से अंकुर बंसल को चुना गया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष सौरभ सिंघल, महामंत्री दीपक गर्ग, मंत्री तनुज जिंदल, कोषाध्यक्ष अर्पित गर्ग, प्रचार मंत्री राघव मित्तल, संगठन मंत्री कौशल गोयल, मिडिया प्रभारी शुभम गोयल, निरीक्षक सचिन गोयल को चुना गया। सदस्यो में शिवम् गोयल, आयुष मित्तल, आयुष सिंघल, हर्षित गर्ग, सुबोध गर्ग, दिव्यांश गोयल, शांतनू कंसल, सौरभ मित्तल को चुना गया।
बाड़ी स्थानीय अग्रवाल सभा की ओर से आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव पर शिक्षा समिति के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं महिला मंडल की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाओं व बालिकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभा के महामंत्री हरीशंकर मंगल ने बताया कि अग्रवाल पंचायती धर्मशाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन अग्रसेन शिक्षा समिति ने किया। आयोजित सांस्कृतिक संध्या में अग्रवाल ने सिंदूर लाल चढ़ाओ, तमन्ना, मिक्की ने चोगाडा व कमरिया, चीनू जानती ने कहा टमाटर बड़े मजेदार, तनिष्क गर्ग ने मोहे कान्हा कहां मिलेंगे की प्रस्तुति दी। समिति के निरीक्षक दीनदयाल मित्तल ने बताया कि स्नेहल गोयल ने शिव शक्ति गरिमा, एकता ने छोटा बच्चा जानकर न आंख दिखाना, अर्चना, अंजली ने फिर आज भुजाएं फडक़ उठी जैसे मधुर गीतों से समान बांध दिया। समारोह में मुकेश सिंघल, सरोज मंगल, डॉ.शिवदयाल मंगल, हरी शंकर मंगल, प्रमोद गर्ग, रामकुमार गर्ग, रामसेवक मंगल, हरिओम सिंघल, मुन्ना लाल मंगल, राधेश्याम गर्ग आदि उपस्थित थे।