Aapka Rajasthan

Dholpur ओपीडी में उछाल, वार्ड के बेड हाउस मरीजों से फुल

 
Dholpur ओपीडी में उछाल, वार्ड के बेड हाउस मरीजों से फुल
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर मौसम बदलते ही जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले सप्ताह के मुताबिक अब ओपीडी ने भी उछाल लगा दी है। अस्पताल में सुबह आठ बजे से डेढ़ बजे तक मरीजों की पर्चा काउंटर पर लाइन लग रही है। वह पंजीकरण काउंटर से रजिस्टे्रेशन कराकर उपचार ले रहे है। बदलते मौसम में पेट दर्द, वायरल बुखार, हड्डी दर्द के मरीज पहुंच रहे है। जिला अस्पताल में मंगलवार को अस्पताल की ओपीडी में पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की लाइन लगी। जैसे ही आठ बजे वैसे ही रजिस्टे्रशन काउंटर पर ऑपरेटरों ने मरीजों का रजिस्ट्रेशन करना शुरू किया। दोपहर डेढ़ बजे तक तो पर्चा काउंटर पर लाइन लगी रही। मंगलवार को 1623 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जो अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित थे।

जिसमें से 298 को भर्ती किया गया है। वहीं एक सप्ताह पहले ये ओपीडी 1250 के आसपास ही रहती थी। लेकिन गर्मी बढ़ी तो मरीजों की संख्या भी बढ़ गई। अस्पताल पहुंचने वाले मरीज मेल मेडिकल वार्ड व फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती है। सभी मरीज अलग-अलग समस्या से पीडित थे। जिला अस्पताल में सीनियर फिजिशियन डॉ. दीपक जिंदल ने बताया कि मौसम बदल रहा है। बुखार, पेट दर्द, दस्त के मरीज बढ़े है। वहीं तापमान भी बढ़ रहा है। सुबह से ही धूप तेज निकल रही है। इसलिए धूप से बचाव करके ही घर से निकले। सिर को ढककर ही बाहर जरूरी काम हो तभी जाएं।

मेल मेडिकल वार्ड के 45 भी भरे

जिला अस्पताल में मेल मेडिकल वार्ड में 45 बेड पड़े हुए हैं। जो मरीजों से फुल हो गए। सभी में मौसम के चलते अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित मरीज भर्ती है। वहीं फीमेल मेडिकल वार्ड में भी बेड फुल हो गए है। जिसमें बुखार, पेट दर्द सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित है। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।