Aapka Rajasthan

Dholpur मिट्टी लदे वाहनों पर आपत्ति, बजरी सड़क बिछाई

 
Dholpur मिट्टी लदे वाहनों पर आपत्ति, बजरी सड़क बिछाई
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर शहर में जेल फाटक के पास मुरैना की तरफ जा रही रेलवे लाइन के किनारे बीहड़ों से इन दिनों उठाव का खेल चल रहा है। मिट्टी लदे वाहन पास की आशियाना कॉलोनी में होकर निकल रहे हैं। शुरू में लोगों ने आपत्ति जताई तो संबंधित ठेकेदार ने ग्रेवल सड़क डलवा दी और अब शाम के समय छिड़काव हो रहा है जिससे धूल न उड़े। बीहड़ के टीलों को पोकलेन और जेसीबी मशीन से गिराकर मिट्टी को डंपरों में लादकर उसे खलतियों की तरफ रेलवे का चल रहे निर्माण कार्य में बड़े स्तर पर इस्तेमाल हो रहा है। रेलवे यहां खलतियों की तरफ उखाड़ी गई छोटी लाइन की पटरियों वाले स्थान पर गंगापुर रेल लाइन के लिए नए ट्रेक के लिए प्लेटफार्म तैयार कर रही है।

साथ यहां पड़ी जगह में बीहड़ की मिट्टी से भराव कर रेलवे गोदाम और क्वार्टर बनाने के लिए जगह को समतल किया जा रहा है। बता दें कि बीहड़ के जिस इलाके से मिट्टी का उठाव हो रहा है वह वन विभाग के अंतर्गत है लेकिन अभी तक विभाग की ओर से मामले में कोई जांच-पड़ताल नहीं की गई है। आला अधिकारियों ने मामले में जानकारी होने से इनकार किया। खास बात ये है कि शहर से लगे बीहड़ से मिट्टी उठ रही है लेकिन जिमेदारों का इसकी जानकारी न होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।  बता दें कि जेल फाटक स्थित रेलवे लाइन से सटी आशियाना कॉलोनी है। बीहड़ से मिट्टी लाने के लिए कथित तौर पर सप्लाईकर्ता की ओर से यहां कच्चा रास्ता बना लिया है। वहीं, मिट्टी लदे डंपर आशियाना कॉलोनी में होकर निकलते हैं जो बाद में जेल रोड से होते हुए खलती की तरफ निकल जाते हैं। बता दें कि मिट्टी लदे वाहनों के लिए यहां कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

जहां 20 फुट जगह नहीं वहां बना दिया मैदान

लोगों का कहना है कि बीहड़ में जिस स्थान से मिट्टी का उठाव हो रहा है, वहां पहले 20 फुट तक जगह नहीं थी। यानी कोई आ-जा नहीं सकता था, बड़े वाहनों की बात तो दूर थी। लेकिन मिट्टी उठाव का खेल शुरू हुआ तो यहां टीले गायब होने लगे और अब यहां पर बड़ा समतल मैदान बन गया। मिट्टी उठाव का यह मामला करीब 7 से 8 माह से चल रहा है। मिट्टी खलती तक नहीं बल्कि ट्रेक की जमीन बनाने के लिए पंचगांव चौकी तक डाली जा रही है। ये डंपर सीधे पुरानी नैरोगेज लाइन से निकल जाते हैं।