Aapka Rajasthan

Dholpur एनपीए खातों का निपटान ब्याज माफ करके और मूल राशि वसूल कर किया जाएगा

 
Dholpur एनपीए खातों का निपटान ब्याज माफ करके और मूल राशि वसूल कर किया जाएगा
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुरराजस्थान वित्त निगम के तत्वावधान में गैर निष्पादित खातों का एकमुश्त निपटारा करने के उद्देश्य से एकमुश्त निपटारा योजना चालू की गई है।शाखा प्रबंधक आरएन मिश्रा ने बताया कि राजस्थान वित्त निगम प्रशासन की ओर से गैर निष्पादित खाताधारकों का नियमानुसार न्यूनतम 30 प्रतिशत एवं अधिकतम 85 प्रतिशत मूलधन राशि प्राप्त कर खातों के एक मुश्त निपटारा करने के लिए आकर्षक एवं लाभकारी योजना 11 जून 2024 से चालू है। उन्होंने बताया कि इस योजना में 2000 पंजीयन शुल्क एवं 5 प्रतिशत मूलधन बतौर अपफ्रंट राशि जमा करवाकर खातों का पंजीयन करवाया जा सकता है तथा इस योजना में एकमुश्त राशि 45 दिवस में जमा करवाने के लिए समयावधि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जो उद्यमी एकमुश्त निपटारा राशि जमा करवाने में कठिनाई महसूस करते हैं। ऐसी उद्यमियों को 12 मासिक किश्तों में भुगतान करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति या जनजाति, विक्लांग, एक्स-सर्विसमेन एवं बीपीएल कार्डधारक को देय पंजीयन शुल्क 2000 में शत-प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि एकमुश्त निपटारा योजना दिनांक 30 सितंबर 2024 तक प्रभावी रहेगी।

शाखा प्रबंधक मिश्रा ने बताया कि उक्त निपटारा योजना के तहत किए समझौते से कोई उद्यमी असंतुष्ट होने की स्थिति में समझौता की सूचना प्राप्ति के 30 दिवस के भीतर दो हजार रुपए पंजीयन शुल्क एवं 5 प्रतिशत मूलधन बतौर अपफ्रंट राशि जमा करवाकर अपील के लिए शाखा कार्यालय में पंजीयन कर सकते हैं तथा शाखा कार्यालय के अवेदनों को निगम मुयालय में प्रबंध निदेशक स्तरीय कमेटी को निस्तारण के लिए अग्रेषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुयालय स्तरीय कमेटी की ओर सेअपील के आवेदनों को निस्तारण कर उद्यमियों को राहत प्रदान की जाएगी।