Aapka Rajasthan

Dholpur नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, मरीजों को कराया शिफ्ट

 
Dholpur नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, मरीजों को कराया शिफ्ट
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर बेसमेंट में संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने दिल्ली कोचिंग सेंटर और जयपुर में हुए हादसे के बाद कोई संचालन नहीं होने के निर्देश दिए थे।जिसके बाद जिला प्रशासन ने नगर परिषद को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे। नगर परिषद की टीम ने शहर में जांच टीम के साथ 30 प्रतिष्ठानों को चिन्हित कराया था। जिसके बाद मंगलवार से इन पर कार्रवाई होना शुरू हुई। पहले दिन चार निजी अस्पतालों को प्रशासन ने बेसमेंट में संचालन होने के चलते इनको सीज किया।

शहर में मंगलवार की शाम को नगर परिषद ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बेसमेंट में संचालित निजी अस्पतालों पर कार्रवाई शुरू की। जिसमें बेसमेंट में संचालित चार अस्पतालों को सीज करने की कार्रवाई की गई।  बेसमेंट में संचालित होने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को लेकर अभियान चलाया था। जिसमें प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।  30 जुलाई के अंक में बेसमेंट से हो सकता है खतरा के नाम से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद 2 अगस्त को बेसमेंट में चलती अफसर बनाने की फैक्ट्री के नाम से खबर प्रकाशित की। जिसके बाद 3 अगस्त को बेसमेंट में नहीं चलेगी ई-लाइबेरी सहित अन्य खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद प्रशासन ने इनका सर्वे कराकर चिन्हित किया था।

अब इनपर कार्रवाई करना शुरू कर दी। नगर परिषद आयुक्त और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की टीम ने कलक्ट्रेट के सामने बेसमेंट में सचालित हो रहे मैक्स हॉस्पिटल, घंटाघर रोड स्थित जीवन ज्योति और बालाजी हॉस्पिटल एवं सर्जरी सेंटर और दर्शन हॉस्पिटल के बेसमेंटों की सीज की कार्रवाई की गई। जिसमें मैक्स हॉस्पिटल पूरा बेसमेंट में संचालित हो रहा था। जिसमें मरीज भर्ती थी। जिसमें आयुक्त अशोक कुमार शर्मा और डिप्टी सीएमएचओं डॉ.चेतराम मीणा ने मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट करने के बाद मैक्स अस्पताल हॉस्पीटल को सीज किया गया।वहीं घंटाघर स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल एवं सर्जरी सेंटर और दर्शन हॉस्पिटल के बेसमेंटों को सीज किया गया हैं। अब राजाखेड़ा बाइपास पर कोचिंग सेंटर और ई-लाइब्रेरी पर कार्रवाई की जाएगी।