Aapka Rajasthan

Dholpur जज ने किया जेल का निरीक्षण, साफ-सफाई का लिया जायजा

 
Dholpur जज ने किया जेल का निरीक्षण,  साफ-सफाई का लिया जायजा

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अध्यक्ष धौलपुर सतीश चंद ने बुधवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों को जेल में मिलने वाली सुविधाओं भोजन, नाश्ता, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सकीय सुविधाओं और रसोईघर सहित बैरक का जायजा लिया। जज ने जेल के बंदियों से रूबरू होकर उनके प्रकरणों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला जज सतीश चंद ने बंदियों को बताया- यदि किसी विचाराधीन बंदी का उसके प्रकरण में पैरवी हेतु कोई वकील नहीं है, तो ऐसे बंदी जेल अधीक्षक के माध्यम से अथवा संबंधित कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने पर कोर्ट के माध्यम से नियमानुसार वकील नियुक्ति हेतु विधिक सहायता का प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धौलपुर को भिजवा सकते हैं। जिससे ऐसे बंदी की ओर से पैरवी हेतु प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क वकील उपलब्ध करवाया जा सकें।

जिला जेल में किए गए निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रेखा यादव, जिला न्यायालय के पीए मनोज वर्मा, प्राधिकरण के लिपिक सुरेन्द्र सिंह, चीफ लीगल एंड डिफेंस कॉउन्सिल अमित कमठान, अस्सिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कॉउन्सिल मीता अग्रवाल, कार्यवाहक जेल अधीक्षक पूरन चंद शर्मा, डिप्टी जेलर शेलेन्द्र, हैड कॉनि. मनोज सहित जेल का स्टाफ और बंदी मौजूद रहे।