Aapka Rajasthan

Dholpur पति-पत्नी और बहन बने डीलर, तीनों के दस्तावेजों की जांच शुरू

 
Dholpur पति-पत्नी और बहन बने डीलर, तीनों के दस्तावेजों की जांच शुरू
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर एक तरफ सरकार राशन वितरण में परदर्शिता लाने के लिए ई-केवाइसी करा रही है। जिससे पात्र परिवार के राशन कार्ड रहे, वहीं अपात्र सूची से बाहर हो सकें। दूसरी तरफ रसद विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से राशन डीलर अपने चेहते को बनने की पात्रता भी बदल दी। राशन डीलर बनने के लिए सरकार ने स्नातक की योग्यता रखी है। लेकिन यहां तो डेढ़ साल पहले रहे जिला रसद अधिकारी ने 12वीं पास को राशन डीलर बना दिया। अधिकारी कुर्सी पर थे, तो उन्होंने सरकार के नियमों को बदलकर अपने नियम से डीलर बना दिया।

इन दिनों रसद विभाग अपने कारनामों से चर्चा में बना हुआ है। एक ही परिवार के तीन सदस्य राशन डीलर बना दिए गए। ऐसा नहीं है कि यह मामला विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को पता नहीं हो, लेकिन एक दूसरे की सांठ-गांठ और अधिकारियों की मेहरबानी डीलर के परिवार पर बनी रही। शहर में संचालित राशन डीलर एफपीएस 30886 की दुकान दीक्षा शर्मा के नाम से है, जिनकी अब शादी हो चुकी है। लेकिन उसके बाद भी इनकी दुकान इनके भाई प्रखर संचालित कर रहे है। वहीं दूसरे तरफ एफपीएस 19004 प्रखर शर्मा पुत्र राम मोहन शर्मा निवासी वार्ड 14 के है। लेकिन वह अधिकारियों के संरक्षण में वार्ड 15 के राशन डीलर बन गए। इनपर रसद विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी है। जो वह दूसरे वार्ड से दुकान संचालित कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ एफपीएस 19008 दुकान संचालिका रोशनी शर्मा पति प्रखर शर्मा 2023 में राशन डीलर बन गई।

जबकि रोशनी की सास लता शर्मा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में सचिव है। जिन्होंने रोशनी को इसमें सदस्य बनाकर राशन की दुकान स्वीकृत करा दी। एक ही परिवार में रसद विभाग के अधिकारियों ने तीन-तीन राशन डीलर बना दिए। इस मामले में जब  30 सितम्बर को खबर प्रकाशित की थी। जिसका शीर्षक रसद विभाग मेहरबान एक परिवार को आवंटित कर दी तीन राशन की दुकान के नाम प्रकाशित की थी। जिसके बाद रसद विभाग ने इसकी जांच शुरू करा दी। अब इसकी रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।एक ही परिवार में तीन राशन डीलर बन गए है। इसकी जानकारी हुई है। इस मामले में जांच शुरू करा दी है। वहीं इनके चयन प्रक्रिया में लगे दस्तावेजों की पत्रावली भी देखी जा रही है। जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।