Aapka Rajasthan

Dholpur नि:शुल्क केवाइसी का राशन, फिर भी डीलर ले रहे शुल्क

 
Dholpur नि:शुल्क केवाइसी का राशन, फिर भी डीलर ले रहे शुल्क
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, एक तरफ सरकार पात्र लोगों को नि:शुल्क राशन पहुंचाने के लिए केवाइसी कराने का काम रही है। जिससे पात्र लोगों को राशन मल सकें और अपात्र बाहर हो सके। जिले के 462 राशन डीलरों के यहां पर पंजीकृत कार्ड धारकों की केवाइसी का कार्य चल रहा है। लेकिन राशन डीलर केवाइसी के नाम पर कार्ड धारकों से रुपए वसूल रहे है। मंगलवार को एक कार्डधारक ने वीडियो बनाकर अधिकारियों को भेजा। जिसके बाद डीलर के खिलाफ जांच शुरू। राजाखेड़ा ब्लॉक के गांव फरासपुरा में राशन डीलर की ओर से केवाइसी के नाम पर कार्ड धारकों से रुपए लिए जा रहे थे। डीलर ने राशन कार्ड धारकों को बताया कि नि:शुल्क केवाइसी नहीं हो रही है। इसके रुपए लग रहे हैं। कार्ड धारकों ने बताया कि केवाइसी नि:शुल्क कराने को कहा है। लेकिन डीलर नहीं माना।

मंगलवार को कार्ड धारक जब केवाइसी कराने गए तो उसने डीलर की ओर से रुपए लेकर केवाइसी करने का वीडियो बना लिया। जिसमें डीलर 100-100 रुपए लेकर केवाइसी कर रहा है। इसकी एक वीडियो क्लिीप कार्डधारक ने रसद विभाग के अधिकारियों को भेज दी। जिसके बाद राशन डीलर के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई।

इस माह यह दूसरी घटना

बीते 5 जून को राजाखेड़ा क्षेत्र के ही लालपुरा गांव के राशन डीलर शिवदत्त शर्मा की ओर से केवाइसी के नाम पर रुपए लिए जा रहे थे। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद ही रसद विभाग के अधिकारी ने वीडियो की जांच करा उनमें राशन डीलर को दोषी पाए जाने पर डीलर को निलंबित किया था। इसके बाद यह दूसरी घटना है जिसमें डीलर की ओर से रुपए लेकर केवाइसी की जा रही है।