Aapka Rajasthan

Dholpur बेटे ने मायके जाने से किया मना तो बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 
Dholpur बेटे ने मायके जाने से किया मना तो बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर  उपखण्ड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के सूरोठी गांव में शुक्रवार को पुत्र के मायके जाने की मना किए जाने से नाराज होकर 60 साल की बुजुर्ग महिला ने पीपल के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। मामले की सूचना पाकर स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों ने बताया कि 60 वर्षीय रूमाली पत्नी जनक सिंह जाटव निवासी सूरोठी की मां की तबीयत खराब चल रही थी।

मां बीमार होने की वजह से रूमाली अपने मायके मई गांव जाने के लिए पति एवं बड़े पुत्र भीमसेन से बोल रही थी, लेकिन पुत्र ने मायके जाने का विरोध कर दिया। इसके बाद महिला गांव के बाहर खेतों पर चली गई। जहां पीपल के पेड़ की टहनी से साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। डेड बॉडी को पेड़ से जब लटका ग्रामीणों ने देखा तो हडक़ंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना से परिजनों की चीख पुकार निकल गई। मामले की सूचना स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पुलिस ने ससुराल एवं मायके पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया। एफएसएल टीम बुलाकर पुलिस ने घटनास्थल से संबंधित साक्ष्य और नमूने भी एकत्रित किए हैं।