Aapka Rajasthan

Dholpur डम्पर खंभे से टकराया, सैंपऊ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित

 
Dholpur डम्पर खंभे से टकराया, सैंपऊ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर  क्षेत्र में भीषण उमस भरी गर्मी के बीच बीते लगभग 18 घंटे से लगातार बिजली गुल रही। ऐसे में समूचे इलाके में बीती रात भर अंधेरा बना रहा।, सोमवार को दिनभर लोग गर्मी से बेहाल होकर पसीना बहाते रहे।कस्बे के बाजार में जहां एक और लघु उद्योग धंधे ठप रहे, तो वहीं बैंक सहित सरकारी कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हुआ। वहीं घरों में लगे इन्वर्टर भी जवाब दे गए। ऐसे में आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बीती रात्रि को पुलिस लाइन के समीप रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालने के कार्य के दौरान एक डंपर से 33 केवी बिजली लाइन के पोल क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे 33 केवी लाइन से जुड़े सैंपऊ सहित रजौरा खुर्द, बसई नवाब व हाजीपुर फीडर से जुड़े समूचे इलाके की विद्युत गुल हो गई। उधर विद्युत पोल धराशाई होने से हाई टेंशन लाइन के तार एक मकान के ऊपर जा गिरा गनीमत रही इस दौरान दौरान विद्युत सप्लाई एलडी मैसेज के चलते बंद थी इसलिए बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस लाइन के सामने कॉलोनी महिंद्रा अपेक्स में रविवार रात 11.30 बजे निर्माणाधीन ब्रॉडगेज लाइन पर मिट्टी भराव का काम चल रहा था। इस दौरान एक डंपर ने 33केवी विद्युत लाइन से टकराया। जिसके चलते विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होकर मकान के ऊपर गिर गया। करंट आने से करीब दस मकानों के विद्युत उपकरण जल गए। जिसमें एसी, कूलर, पंखा, समर सेबिल सहित अन्य विद्युत उपकरण और साथ ही सैंपऊ तक आपूर्ति वाधित हुई। नुकसान होने वालों में लक्ष्मण परमार, रामवरन सिंह, लीलाधर, अवधेश, रमेश फौजी, कल्ला ठाकुर आदि के घरों में नुकसान हुआ है।