Aapka Rajasthan

Dholpur जोरदार बारिश से गुलजार होने लगे बांध, जलस्तर बढ़ा

 
Dholpur जोरदार बारिश से गुलजार होने लगे बांध, जलस्तर बढ़ा 
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धोलपुर पिछले पांच-छह दिन से धौलपुर जिले और आसपास के क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। जिस कारण अब नदी नाले भी उफान मारने लगे हैं। तो वहीं क्षेत्र के बांधों में भी पानी का स्तर बढऩे लगा है। छोटे बांधों से लेकर क्षेत्र का एकमात्र बड़ा पार्वती बांध का भी जल स्तर बढऩे लगा है। बांध में इस समय 214.60 मीटर तक भर चुका है। बांधी की भराव क्षमता 223.41 मीटर है। इस बांध में करौली और सरमथुरा क्षेत्र से पांच नदियों का पानी आता है। इसी तरह क्षेत्र के सारे बांधों में जल स्तर बढऩे लगा है।

इस बार मानसून प्रदेश सहित धौलपुर जिले पर भी खूब मेहरबान है। पिछले 5-6 दिनों से जिले भर में लगातार बारिश हो रही है। जिले में सबसे ज्यादा बारिश बाड़ी और बसेड़ी क्षेत्र में हो रही है। इन दोनों क्षेत्रों में बारिश का आंकड़ा 350 एमएम को पार कर चुका है। जिसका असर अब क्षेत्र के बांधों में बढ़ते जलस्तर के रूप में दिखने लगा है। बारिश का यह दौर लगातार दौर चल रहा है। इससे क्षेत्र के अधिकांश बांध आधे भर गए है। सिंचाई विभाग की आंकड़ों के अनुसार बाड़ी उपखंड के रामसागर बांध में 15.00 फीट पानी भर चुका है जबकि उसकी भराव क्षमता 25.1 फीट है। इसी तरह तालाबशाही बांध में 5.5 फीट,उर्मिला सागर में 16 फीट पानी और पार्वती बांध में 214.60 मीटर पानी आ चुका है। जो भराव क्षमता के लगभग आधा है। जिस कारण सिंचाई विभाग काफी खुश है। और ऐसा हो भी क्यूं ना क्योंकि मानसूनी सीजन 15 जून से 30 सितंबर तक होता है। उक्त सीजन में धौलपुर जिले में औसत 650 एमएम बारिश दर्ज की जाती है। इस सीजन में मानसूनी सीजन अभी 20 दिन ही हुआ है जिसमें 33 प्रतिशत बारिश यानी 215 एमएम बारिश जिले में हो चुकी है।

चंबल का भी बढऩे लगा जल स्तर

राजस्थान सहित पड़ोसी राज्य में हो रही अच्छी बारिश के कारण अब चबल नदी का भी जल स्तर धीरे-धीरे बढऩे लगा है। देखा जाए तो नदी का बेड लेवल 115 मीटर है और वॉर्निंग लेवल 129.79 मीटर है तो डेंजर लेवल 130.79 मीटर। अभी नदी का जल स्तर 121.20 मीटर है। जो कि वोर्निंग लेवल से 8 मीटर कम है। हालांकि नदी का जल स्तर बढऩे के साथ विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग द्वारा 24 घंटे नदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है।