Aapka Rajasthan

Dholpur पार्षदों ने डीएम से की फर्जी दस्तावेज बनाकर भुगतान की शिकायत

 
Dholpur पार्षदों ने डीएम से की फर्जी दस्तावेज बनाकर भुगतान की शिकायत

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर फर्जी पत्रावली तैयार कर 6 लाख 37 हजार रुपए की फर्जी भुगतान की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद पार्षदों ने कलेक्टर से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सोमवार को 10 पार्षदों ने कलेक्टर श्रीनिधि बी टी से मुलाकात कर आयुक्त और सभापति के खिलाफ शिकायत की है।

पार्षदों द्वारा दिए गए शिकायतपत्र के अनुसार दशहरे पर बनाए गए रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाने और आतिश वादी में जारी टेंडरों में हुए फर्जी तरह से हुए मेसर्स माताप्रसाद फर्म को किए गए भुगतान को लेकर जांच कराने की मांग की है। वहीं आयुक्त द्वारा वर्तमान में जारी किए मिट्टी, मरहम के चार टेंडरों में से दो टेंडर ठेकेदार माताप्रसाद शर्मा को दिए गए है। वहीं ठेकेदार माताप्रसाद शर्मा द्वारा नगर परिषद में लगी गाड़ी आयुक्त के लिए लगी हुई है। जिससे वह निजी कामों के लिए जयपुर, दौसा और झालावाड़ चक्कर लगा रहे हैं। इसकी भी जांच कराने की मांग की है।

वहीं मित्तल कॉलोनी में फर्जी तरह से जारी किए गए पट्टों की जांच कराने और तगावली पंप हाउस पर केवल डालने पर टेंडर लगाया गया था। ठेकेदार द्वारा केवल को रिपेयर कर चालू कर दिया गया और नगर परिषद ने नई केवल का भुगतान करने की जांच कराने की मांग की हैं। शिकायत करने में पार्षद सत्यप्रकाश शर्मा, पार्षद महेन्द्र सिंह, पार्षद मंगल सिंह, पार्षद संध्या राजोरिया, पार्षद मुकेश कुमार, पार्षद आजाद खान, पार्षद फारुख खान, पार्षद गुरुप्रित कौर मौजूद रहे।