Dholpur कृषि उपज मंडी में हो रहा करोड़ों का कारोबार, सुरक्षा के इंतजाम नहीं

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर करोड़ों का कारोबार करने वाली आगरा रोड स्थित कृषि उपज मंडी में सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। जबकि यह मण्डी बी ग्रेड की श्रेणी की है। यहां प्रतिमाह करीब 5 लाख रुपए सरकार को राजस्व प्राप्त होता है। मण्डी में सुरक्षा के कोई इतंजाम नहीं है। यहां पर गार्ड की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही सीसीटीवी कैमरे हैं, जिससे करोड़ों की फसल रामभरोसे बनी रहती है। ब्लॉक व गोदामों और दुकानों के एक सिरे से लेकर दूसरे सिरे तक कही पर भी कैमरे नहीं लगे हैं। हालांकि मंडी प्रशासन ने प्रावधानों के लिए कृषि विपणन बोर्ड को दो बार प्रस्ताव भेजा है। लेकिन अभी तक कोई सुविधा नहीं मिली है। शहर की कृषि उपज मंडी में सोमवार को टीम व्यापारियों से जानकारी लेनी पहुंची तो आढ़तियों ने बताया कि सुरक्षा की व्यवस्था न होने से पहले भी कई बार यहां से शतिर चोर मंडी में रखी बोरियों को ले जा चुके हैं। इन घटनाओं के बाद भी यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। मजबूरी में कुछ आढ़तियों ने सुरक्षा के लिए दुकानों पर निजी कैमरे लगा रखे है। उधर, कृषि उपज मंडी में पूरे परिसर में लगभग 18 कैमरे लगने के लिए उच्चाधिकारियों को मंडी सचिव ने जानकारी दी है।
बी-ग्रेड की व्यवस्था के तहत ये सुविधाएं
मंडी परिसर के सभी ब्लॉकों में सीसीटीवी कैमरा लगने चाहिए। कैमरा मुख्य गेट के अंदर एंव बाहर दोनों तरफ लगाए जाए। मंडी के ब्लॉक गेट के साथ ही प्रत्येक हिस्से पर नजर रखने के लिए विशेष कैमरा होने चाहिए। जिसका कंट्रोल रूम बनाकर वहां पर एलईडी की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि यहां से पूरे मंडी परिसर पर नजर रखी जा सकें। जिसके बाद किसी आढ़ती के पास कोई अप्रिय घटना हो तो वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सकें। इसके के लिए सुरक्षा गार्डों की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
मण्डी में घुसता है सीवरेज का गंदा पानी
नगर परिषद ने सीवरेज का पानी मंडी में छोड़ दिया। पहले पानी कम था। लेकिन अब आधी से ज्यादा मंडी में सीवरेज का पानी भर गया। जिससे यहां पर आने वाले आढ़ती व किसानों को काफी परेशानी होती है। इसके लिए मंडी सचिव ने दो से तीन बार नगर परिषद आयुक्त व जिला कलक्टर को पत्र लिखकर जानकारी दे चुके लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ। आढ़तियों को बैठने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।