Aapka Rajasthan

Dholpur जिला अस्पताल में शुरू हुई सीटी स्कैन जांच, मरीजों को लाभ

 
Dholpur जिला अस्पताल में शुरू हुई सीटी स्कैन जांच, मरीजों को लाभ
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर   नवीन जिला अस्पताल में मरीजों की अब सीटी स्कैन जांच भी हो सकेंगी। अभी तक अस्पताल शिफ्ट की वजह से जांच बंद हो गई थी। जिसके बाद इंजीनियरों ने आकर मशीन को नए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। शुक्रवार को पीएमओ ने मशीन का शुभारंभ कर मरीजों की जांच शुरू कराई। अब मरीजों को उनकी सहीं बीमारी का पता चल सकेंगा। अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा की शुरुआत हो गई है। बीते कुछ दिनों से जांच बंद चल रही थी। जिसके बाद मरीजों को परेशान होना पड़ता था। लेकिन अब फिर से अस्पताल में मशीन शिफ्ट कर जांच की सुविधा मरीजों को मिलनी शुरू हो गई है। अब जिला अस्पताल पहुंचे मरीजों को सीटी स्कैन के लिए निजी अस्पताल के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। अस्पताल में मरीजों की जांच नि:शुल्क हो सकेंगी। पुराने अस्पताल से नए अस्पताल की शिफ्ट में सीटी की जांच प्रभावित हो गई थी। जिससे मरीजों को इसका फायदा भी नहीं मिल पा रहा था।अस्पताल प्रशासन की पहल के बाद अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन शुरू हो गई है। इसमें टेक्नीशियन और प्रशिक्षित स्टाफ को तैनात किया गया है।इस मौके पर डॉ. प्रदीप गर्ग, डॉ. सीमा गर्ग, डॉ. अनुज गुप्ता, नर्सिग अधीक्षक बनवारी मित्तल, महेश शर्मा, मुकेश उपमन, सीमा भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।

सीटी स्कैन के बाद तुरंत रिपोर्ट

सीटी स्कैन या कम्प्यूटराइज्ड टोमोग्राफी एक्स-रे का एक रूप होता है, जिसे कम्प्यूटराइज एक्सीयल टोमोग्राफी भी कहा जाता है। यह शरीर के अंगों के चित्र को दिखाता है। अधिकतर सीटी स्कैन शरीर के विभिन्न अंगों से जुड़ी बीमारियों के लक्षणों का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से शरीर के विभिन्न भागों में नरम उतको, रक्त वाहिकाओं और हड्डियों को दिखा सकते हैं। सिटी स्कैन मशीन में शरीर के अंदर के कई अंदरूनी भाग जैसे सिर, कंधों, रीढ़ की हड्डियों, दिल, पेट, घुटना, छाती सहित अन्य अंदरूनी हिस्सों को सिटी स्कैन की मदद से जानकारी मिल जाती है।

जिला अस्पताल में बढ़ रही सुविधाएं

कोरोना काल के बाद जिला अस्पताल में कई सुविधाएं शुरू की गई है। जिनमें सीटी स्कैन, सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स-रे, ईसीजी, ब्लड गु्रप, डायबिटीज, लीवर, किडनी, यूरीन के अलावा, सीआरपी, माइक्रोबायोलॉजी, सेरोलॉजी सहित 60 से अधिक बीमारियों की जांच हो रही है। साथ ही जिला अस्पताल परिसर में डायलिसिस हो रही है।