राजस्थान में AGFT की बड़ी कार्रवाई! AK-47 और जिंदा कारतूस के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, क्या किसी बड़े हमले की थी प्लानिंग
राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान में सक्रिय गैंग, गैंगस्टर और अवैध हथियार तस्करी करने वाले गिरोहों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीएफटी) और सीआईडी सीबी टीम ने बुधवार (4 जून) को धौलपुर जिले के राजाखेड़ा इलाके में कार्रवाई कर कुख्यात तस्कर जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर को एके-47 राइफल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
दोनों अपराधी हिस्ट्रीशीटर हैं। जीतू चंबल लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर सोनू चंबल का भाई है।एजीएफटी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जीतू चंबल अपने पिता के साथ धौलपुर में गांव में है। सूचना के बाद धौलपुर एसपी सुमित महरड़ा के साथ समन्वय कर राजाखेड़ा थानाधिकारी और जाप्ता की मदद से एजीएफटी टीम ने जीतू चंबल के घर बसई घीयाराम में दबिश दी।
एके-47 राइफल के साथ गिरफ्तार
एजीएफटी और पुलिस टीम ने छापेमारी कर जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर को गिरफ्तार किया है। उसके घर से एक एके-47 राइफल, मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि छापेमारी रामदत्त चंबल उर्फ सोनू चंबल पर की गई थी जो अपने साथियों और अत्याधुनिक हथियारों के साथ फरार हो गया। उसके खिलाफ राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती के लिए अपहरण, डकैती, पुलिस पर फायरिंग, अवैध हथियारों की तस्करी के करीब 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
