Aapka Rajasthan

Dholpur पीटीईटी परीक्षा से दूरी बना गए 399 परीक्षार्थी

 
Dholpur पीटीईटी परीक्षा से दूरी बना गए 399 परीक्षार्थी

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, रविवार को पीटीईटी की परीक्षा आयोजित कराई की गई। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुई। जिले में 12 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया गया। जिसमें पंजीकृत 4 हजार 18 परीक्षार्थी में से 3619 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। सभी को कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा था।  पीटीईटी परीक्षा को लेकर सुबह से परीक्षार्थी अपने केन्द्र पर पहुंचने लगे थे। जिला परीक्षा मुख्य समन्वयक डॉ. गिर्राज सिंह मीणा ने बताया कि वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय इंटीग्रेटिड बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए (पीटीईटी) परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। परीक्षा 12 केन्द्रों पर हुई। डॉ. मीणा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 4018 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 399 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केन्द्रों पर शांति से परीक्षा आयोजित हुई। टीम ने कड़ी निगरानी रखी। परीक्षा में अनुशासन व्यवस्था एवं नकल रोकने की प्रभावी रोकथाम के लिए एसडीएम डॉ. साधना शर्मा, यातायात निरीक्षक टीनू सोगरवाल के साथ टीम का गठन किया गया। एसडीएम डॉ. शर्मा की ओर से फ्लाइंग स्कॉट टीम के साथ सभी केन्द्रों पर निगरानी की गई।

साढ़े 10 बजे के किसी को नहीं मिला प्रवेश

परीक्षा के समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों की जांच के लिए फ्लाइंग स्क्वाड टीम बनाई गई थी। जो परीक्षा के दौरान सेंटर्स पर जाकर निगरानी कर रही थी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश पत्र दिखाने परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। रविवार सुबह 10.30 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा केवल एक शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के लिहाज पुलिस बल भी तैनात रहा।