Aapka Rajasthan

Dholpur गुरु पुष्य नक्षत्र पर शहर के शोरूमों से 20 से 25 कारों की हुई डिलीवरी

 
Dholpur गुरु पुष्य नक्षत्र पर शहर के शोरूमों से 20 से 25 कारों की हुई डिलीवरी
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर  धनतेरस और दीपावली से पहले खरीदारी के लिए गुरु पुष्य नक्षत्र पर सर्राफा, बर्तन बाजार सहित ऑटो मोबाइल सेक्टर सजे रहे। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की। शहर भर में पुष्य नक्षत्र पर लगभग 20 से 25 कारों की अलग-अलग शोरूमों से बिक्री की गई। तो वहीं साज सज्जा से लेकर गारमेंट्स की दुकानों पर भीड़ देखी गई। जहां लोग खरीदारी कर उत्साहित दिखे। गुरुवार को गुरु पुष्य नक्षत्र में लोगों ने जमकर खरीदारी की। किसी ने बर्तन खरीदे तो किसी ने आभूषण तो कोई कार खरीदकर खुश दिखा।

इस दौरान शहर के अलग-अलग कार शोरूमों से लगभग 20 से 25 कारों का विक्रय किया गया। हालांकि सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के बढ़े दामों का असर देखने को मिला। जहां खरीदारों की संख्या कम दिखी। सर्राफ व्यापारी बताते हैं कि इस त्योहारी सीजन बाजार हल्का रह रहा है। जिसका मूल कारण सोने के दामों में इजाफा और दीपावली के माह के अंतिम समय में पडऩा है। तो वहीं गारमेंट्सों की दुकानों पर युवाओं की टोली कपड़े खरीदते नजर आई। संतर रोड स्थित गारमेंट्स की दुकानों पर सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली। और पुष्य नक्षय पर लोगों ने जमकर खरीदारी की।

चांदी के गणेश और लक्ष्मी मोह रहे मन

दीपावली पर गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा का विधान माना जाता है। जिसको लेकर सर्राफा दुकानों पर चांदी के लक्ष्मी और गणेश की आकर्षक मूर्तियां लोगों का मन मोह रही हैं। और लोग इन चांदी के गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों की खरीदारी कर रहे हैं।